Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

अजरौंदा व दौलताबाद के किसानों को मिला न्याय : सुमित गौड़

Sumit-Gaur-Faridabad-Congress
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद। वर्षाे से सरकार से मुआवजे की बाट जोह रहे अजरौंदा व दौलाताबाद को प्रशासन द्वारा आश्वासन मिलने के बाद किसानों में खुशी का माहौल है। आज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ ने सेक्टर-12 जिला उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठे किसानों का मुंह मीठा कराया और उनके साथ जीत का जश्र मनाया। 

इस मौके पर मुख्य रूप से पं. योगेश गौड़,  पूर्व चेयरमैन एस.एल. शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र चंदेलिया उपस्थित थे, जबकि किसानों में अमर सिंह मलिक, लाल सिंह परसवाल, चंद्रपाल सिंह, साधूराम सैनी, टेकचंद सैनी, महावीर सैनी, लाल सिंह आदि मौजूद थे। किसानों को संबोधित करते हुए सुमित गौड़ ने कहा कि पिछले काफी समय से संघर्षरत किसानों को आखिरकार न्याय मिल ही गया क्योंकि मुआवजे की बाट जोह रहे इन किसानों को धरना देते हुए काफी समय बीत गया था। लेकिन इन्होंने हार नहीं माने। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने समय-समय पर इन किसानों के मुआवजे की मांग को पुरजोर तरीके से सरकार व प्रशासन के समक्ष उठाया और आखिरकार इन किसानों को अब प्रशासन से भी जल्द मुआवजा मिलने का आश्वासन मिला है। गौरतलब है कि अजरौंदा व दौलताबाद के किसानों को गत 4 सितंबर को हुडा प्रशासन की ओर से तीन सप्ताह में मुआवजा दिए जाने का आश्वासन दिया गया है, जिसके चलते किसानों ने भी अपने धरने को एक माह के लिए स्थगित कर दिया है।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: