Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

कुरुक्षेत्र, अम्बाला, कैथल, करनाल में एक दर्जन वारदातों का अंजाम देने वालो का हुआ पर्दाफाश

Kurukshetra-Crime-news
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

कुरुक्षेत्र राकेश शर्मा- जिला कुरुक्षेत्र की अपराध शाखा-1 ने एक दर्जन लूट की वारदातों को अंजाम देने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके जिला कुरुक्षेत्र, अम्बाला, कैथल, करनाल के करीब एक दर्जन लूट की वारदातों का किया पर्दाफाश। अपराध शाखा-1 ने अक्षय  अर्जुन नगर कैथल, गुरप्रीत सिंह वासी गुल्लरपुर रोड़ निसिंग व  बादल  वासी बुड्डा कालोनी निसिंग को आल्टो कार सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र आस्था मोदी ने दी।

पुलिस अधीक्षक जानकारी देते हुए बताया कि जिला कुरुक्षेत्र में गन पॉइंट पर पेट्रोल पम्पों से लूट की घटनाएँ दिन प्रतिदिन बढ़ रही थी जिनको देखते हुए अपराध शाखा-1 व 2 की संयुक्त टीम बना कर अपराधियों  की धरपकड़ की जिम्मेवारी सौंपी गई। अपराध शाखा-1 के प्रभारी निरीक्षक प्रतीक कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक देवेन्द्र कुमार, सहायक उपनिरीक्षक विनोद कुमार, हवलदार अरविन्द कुमार, नरेश कुमार, राजेश कुमार, सिपाही संजीव कुमार वा चालक हवलदार देवेन्द्र सिंह की टीम ताऊ देवी लाल पार्क पीपली पर थी उसी समय पुलिस पार्टी को गुप्त सुचना मिली की पेट्रोल पम्पो पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपी इस समय पंजाब नंबर की एक आल्टो कार में ताऊ देवी लाल पार्क पीपली के पास खड़े हैं| पुलिस की टीम ने काबू करके पूछताछ की जिन्होंने पुलिस द्वारा पूछताछ पर स्वीकार किया की उन्होंने गन पॉइंट पर पेट्रोल पम्पों आदि पर करीब एक दर्जन लूट की वारदातों को अंजाम दिया हुआ है| पुलिस द्वारा गहनता से पूछताछ पर स्वीकार किया की उन तीनो ने इंडियन आयल पेट्रोल पम्प जी टी रोड़ पीपली से 15 हजार रूपये, अक्षय, बादल व उसके एक अन्य साथी के साथ मिलकर पेट्रोल पम्प भोर सैदा से 20 हजार रूपए, अक्षय कुमार ने पेट्रोल पम्प, बस स्टैंड झांसा से एक मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम दिया, अक्षय कुमार ने गाँव हिंगा खेड़ी के गुरुद्वारा से दानपात्र चोरी करने की वारदात स्वीकार की, अक्षय कुमार ने गाँव उदारसी के मंदिर से दान पात्र चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया, अक्षय, बादल ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर गाँव काछवा जिला करनाल से पेट्रोल पम्प के कर्मचारी को गोली मारकर उससे पैसे व मोबाईल छीन कर फरार हो गये थे| 

अक्षय कुमार ने कैथल रोड़ अम्बाला शहर से अपने दो अन्य साथियों से मिलकर एक बैटरियो की दुकान का शटर तोड़कर उसमे से 24 बैटरियां चोरी की थी, अक्षय कुमार ने अपने दो अन्य साथियों के साथ गाँव रसीना जिला कैथल से दुकान का शटर तोड़कर 22 बैटरियां चोरी की थी, अक्षय कुमार ने गाँव निसिंग से एक स्पलेंडर मोटरसाइकिल चोरी की, अक्षय कुमार ने खुराना रोड़ कैथल से पंजाब नंबर की एक आल्टो कार चोरी करनी स्वीकार की इसके अतिरिक्त विशाल वासी इशाक व अन्य साथियों के साथ मिलकर गाँव काछवा से गन प्वाइंट पर एक डिजायर कार छिनना स्वीकार किया है| यहाँ काबिले गौर है कि आरोपी विशाल पुत्र महावीर वासी इशाक को अपराध शाखा-1 की टीम ने 2 देशी कट्टे व तीन जिन्दा कारतूसों सहित काबू करके गिरफ्तार किया जिसने गिरफ़्तारी के दौरान स्वीकार किया की यह हथियार वह बलजीत सिंह पुत्र सतपाल वासी दुबल जिला कैथल से खरीदकर लाया था जिसको भी पुलिस ने उसके घर से काबू कर लिया जिसने पूछताछ पर बताया की जिस हथियार से अक्षय कुमार ने अपने अन्य साथियों से मिलकर वारदातों का अंजाम दिया था। वह असला भी बलजीत सिंह से खरीद कर लाया गया था। पुलिस की पूछताछ पर यह बात भी सामने आई की बलजीत सिंह ने एक मजदुर का 1 करोड़ रूपए का बीमा  करवा कर क्लेम लेने के लिए उसकी हत्या करके उसकी लाश को जला दिया था।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: