नई दिल्ली- आपको शायद ही पता हो कि हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य है जहाँ के लोग दिल खोलकर इनकम टैक्स देते हैं और हरियाणा टैक्स के मामले में देश में अग्रणी राज्यों में से एक है। टैक्स की बात करें तो
प्रदेश के गुरुग्राम, फरीदाबाद जिले के लोग टैक्स देकर पूरे हरियाणा को पालते हैं लेकिन टैक्स के हिसाब से इन जिलों में विकास कार्य नहीं हो सका है। आज इन दोनों जिलों में बारिश हुई। फरीदाबाद में हल्की तो गुरुग्राम में तेज बारिश हुई जिससे सरकार के सारे दावे ध्वस्त हो गए। सोशल मीडिया पर सवाल उठाये जा रहे हैं कि पढ़ें
जिन शहरों ने हरियाणा को रेवेन्यू दे पाला पोसा है, वो आज अपने ही हालात पर बेबस हैं... pic.twitter.com/PkebTvGkvw— Smart City Faridabad (@SmartCityFbad) August 19, 2020
गुरुग्राम के तमाम वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई है। सड़कें जलमग्न हैं। आवागमन ठप्प हो गया है। ऐसा नहीं है कि यहाँ विकास कार्यों के लिए पैसे कम आये, पैसे बहुत आये लेकिन कहा चले जाते हैं इसका पता नहीं है। इन जिलों के नेताओं के घरों के आस-पास की सड़कें ही आने-जाने लायक हैं। कई नेता भी स्मार्ट हो गए हैं। मोदी-मोदी कर सत्ता मिल ही जाती है शहर जाए भाड़ में। अपना भला तो सबका भला वाले रास्ते पर चल रहे हैं। जनता उतनी स्मार्ट नहीं हुई है वरना ऐसे नेताओं की हालत ख़राब कर दे। कभी न कभी तो जनता ऐसे सत्ताधारियों को सबक सिखाएगी ही। सोशल मीडिया पर गुरुग्राम जलभराव को लेकर व्यंग जारी है।
श्रीमान @mlkhattar जी, मुफ्त में वाटर स्पोर्ट्स का आंनद ले रहे गुरुग्राम वासियों से गाड़ी की कीमत का 28% एंटरटेनमेंट टैक्स वसूला जाए। pic.twitter.com/awlrJ1ZhuH— Rofl Gandhi 2.0 (@RoflGandhi_) August 19, 2020
जनता परेशान होगी तो सवाल तो उठाएगी ही।
केवल एक दिन की बारिश ने गुरुग्राम प्रशासन एवं सरकार की पोल खोल कर रख दी I शहर पूरी तरह से जलमग्न हो चुका है,कई किलोमीटर तक गाड़ियाँ जाम में फँसी हुई हैं I— Ashok Tanwar (@Tanwar_Indian) August 19, 2020
क्या सिर्फ सरकारी विज्ञापन तक ही गुरुग्राम का विकास सीमित है।
कौन है जिम्मेवार ?@cmohry @mlkhattar #Gurugram pic.twitter.com/l7wdvH5cdb
हरियाणा की खट्टर-दुष्यंत सरकार की नाकामी और विफलता की गवाही दे रहा हरियाणा की साइबर सिटी।— Sanjeev Dhamtan (@SanjeevDhamtan) August 19, 2020
एक बारिश में ही बेहाल गुरुग्राम को देखकर भाजजपा सरकार को शर्म से डूब मरना चाहिए। pic.twitter.com/FL9p2n9DRx
Post A Comment:
0 comments: