नई दिल्ली: 21 करोड़ से ज्यादा की जनसख्या वाले उत्तर प्रदेश में कोरोना के 805 संक्रमितों में से 471 लोग तबलीगी जमात से जुड़े हैं। वहीं, अब तक राज्य में 74 कोरोना संक्रमित इलाज के बाद ठीक किए जा चुके हैं। सीएम योगी रोजाना अधिकारीयों के साथ बैठकें कर रहे हैं और नए-नए आदेश दे रहे हैं। आज भी लोक भवन में टीम इलेवन के साथ बैठक कर उन्होंने हालात का जायजा लेते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रदेश में निवासरत एक भी व्यक्ति भूखा ना रहे।
सीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसी के पास राशन कार्ड अथवा आधार कार्ड हो या ना हो, वह शहर का नागरिक हो अथवा गांव का, अगर वह जरूरतमंद है तो उसे खाद्यान्न अवश्य मिले। अधिकारीयों ने उन्हें जानकारी देते हुए बताया कि हॉटस्पॉट बस्तियों के सापेक्ष 1648 डोर-स्टेप डिलीवरी मिल्क बूथ/मैन द्वारा दूध वितरित किया गया। इन बस्तियों में 3,17,276 राशन कार्डों पर खाद्यान्न वितरण हुआ है। हॉटस्पॉट क्षेत्रों में 2.29 लाख फूड पैकेट की डिलीवरी की गई है।
Post A Comment:
0 comments: