Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

डबुआ मंडी और डबुआ कालोनी में पहुंचा कोरोना, जीना हो तो घर में रहें, मरना हो तो सड़क पर जाएँ

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद: शहर की डबुआ कालोनी में, डबुआ सब्जी मंडी में कुछ लापरवाहों के कारण कोरोना वायरस पहुँच गया जिसके बाद अब डबुआ सब्जी मंडी में कल तमाम आढ़तों पर काम करने वालों व् अन्य लोगों का कोरोना टेस्ट होगा और बड़खल की विधायिका सीमा त्रिखा ने  फरीदाबाद, 30 अप्रैल। बडखल विधानसभा क्षेत्र की विधायक सीमा त्रिखा ने आज  जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों व डबुआ सब्जी मंडी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना वायरस को फैलने से रोकने को लेकर विचार-विमर्श किया। बैठक में फैसला लिया गया कि शुक्रवार से पहले मंडी को सैनिटाइज किया जाएगा और बाद में सभी सब्जी विक्रेताओं, पल्लेदारों व आढ़तियों का कोविड-19 का टेस्ट किया जाएगा तथा पाॅजिटिव पाए जाने पर समुचित इलाज किया जाएगा। जांच का यह कार्य अगले दो-तीन दिन तक जारी रहेगा। विधायक त्रिखा ने बैठक के उपरांत मंडी का निरीक्षण भी किया। बैठक में जिले के उप सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी-कोरोना डाॅ. रामभगत, डाॅ. संजीव भगत, जयसिंह देसवाल तथा मंडी सचिव विपिन यादव समेत अनेक पदाधिकारी व डाॅक्टर्स भी मौजूद रहे। 

डबुआ कालोनी और डबुआ सब्जी मंडी की बात करें तो कालोनी में और मंडी में कोरोना पहुँच चुका है और डबुआ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप कुमार अब अपनी नींद हराम कर क्षेत्र के लोगों की जान बचाने में जुटे हैं। अभी कुछ मिनट पहले हमने उनसे बात की तो उन्होंने बता कि दिन रात्रि मिलाकर 24 घंटे होते हैं और हमारी पूरी टीम 24 घंटे काम कर रही है। क्षेत्र के लोगों को कोरोना से बचाने के लिए हम हर प्रयास कर रहे हैं। हमारा स्टाफ रात दिन काम कर रहा है और हम 100 नहीं अपना 101 फीसदी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि डबुआ क्षेत्र की जनता अब भी नहीं समझ रही है इसलिए कल से हम और सख्त होंगे। 

        
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: