Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

दिल्ली हिंसा: देश तोड़ने की साजिश रच रहा है पिंजड़ा तोड़ गैंग, तुरंत गैंग पर कार्यवाही की मांग 

Pinjra-Tod-Gang-In-Delhi
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली- देश में अजीब-अजीब तरह के गैंग सामने आते हैं। दिल्ली में अब एक अजीब गैंग के चर्चे है। हाल में दिल्ली हिंसा हुई और हिंसा के एक दिन पहले जाफराबाद का मेट्रो स्टेशन बंद किया गया था। अब किसी पिंजरा तोड़ गैंग के बारे में कहा जा रहा है कि इस गैंग ने उस प्रदर्शन को हाईजैक किया। पुलिस से इस गैंग पर कार्यवाही करने की मांग की जा रही है। कहा जा रहा है कि होली से पहले फिर रोड बंद करने की साजिश रची जा रही है।

चौधरी परवेज ने एक ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने लिखा है कि मैं #CAA_NRC_NPR के खिलाफ चल रहे शांतिपूर्वक प्रदर्शन का समर्थक हूँ पर जाफ़राबाद में जो #Protest चल रहा है उसको @PinjraTod
 ने हाईजेक किया हुआ है और वो होली से पहले फिर रोड बंद करने की शाजिश रच रहे है।
@DelhiPolice @DCPNEastDelhi  को तुरंत @PinjraTod  पर उचित कार्यवाही करनी चाहिए।
आतिफ रशीद ने लिखा है कि मेरी @DelhiPolice और @HMOIndia से गुज़ारिश है की तुरंत संज्ञान लेकर इस
@PinjraTod  गैंग पर कार्यवाही की जाए इनके एक्टिविस्टों के बैंक खातों की जांच की जाए क्योंकि यह पिंजरा तोड़ गैंग देश को तोड़ने की साज़िश कर रहा है परदे के पीछे छुपे इनके आकाओं को देश के सामने बेनकाब किया जाए !
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: