नई दिल्ली: मध्य प्रदेश विधानसभा में कल फ्लोर टेस्ट होना है और गुरुग्राम और बेंगलुरु के होटल में रुके सभी विधायक भोपाल पहुँच रहे हैं लेकिन इसी बीच कमलनाथ सरकार ने एक दांव चलते हुए सभी विधायकों का कोरोना टेस्ट करवाने को कहा है। मध्य प्रदेश के मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि हमारे जो विधायक जयपुर गए थे उनका कोरोना वायरस टेस्ट करवाया जाए साथ में जो विधायक गुरुग्राम और बेंगलुरु गए थे उनका भी टेस्ट करवाया जाए।
इधर दिल्ली में भाजपा के कई बड़े नेताओ की आज बैठक हुई जिसमे पूर्व सीएम शिवराज चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे। उधर ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक विधायकों ने कमलनाथ सरकार से जान का खतरा जताया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब सिंधिया के ऊपर जानलेवा हमला हो सकता है तो हम सुरक्षित कैसे हैं।
Post A Comment:
0 comments: