नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान जहाँ कुछ लोग कालाबाजारी कर अपनी तिजोरी भर रहे हैं तो कुछ लोग जरूरतमंदों की सहायता कर बड़ा दिल भी दिखा रहे हैं। देश के तमाम बड़े शहरों में करोड़ों लोग किराये पर रहकर कहीं न कहीं काम करते हैं लेकिन अब सभी तरह के काम काज बंद हैं इसलिए किरायेदार किराया नहीं दे पा रहे हैं। कुछ मकान मालिक अपने किरायेदारों से जबरन किराया लेने का प्रयास कर रहे हैं वरना उन्हें घरों से निकाल दे रहे हैं ऐसे में कुछ मकान मालिक बड़ा दिल भी दिखा रहे हैं। नोएडा उत्तर प्रदेश के बरोला गांव में रहने वाले कुशल पाल ने अपने एक दो नहीं 50 किरायेदारों का किराया माफ़ कर दिया है।
कुशल पाल ने किराया ही नहीं माफ़ किया वो अपने किरायेदारों की मदद भी कर रहे हैं। उन्हें जरूरी सामान और खाने पीने की चीजें भी दे रहे हैं। न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि करीब 50 किराएदार हैं। सबसे करीब 1.50 लाख का किराया आ जाता है, जिनका किराया माफ कर दिया गया है । सबको 5-5 किलो आटा भी दिया गया है । उन्होंने किरायेदारों से कहा है कि फिलहाल घर छोड़कर न जाएं। यही नहीं कुशल पाल अपने सिक्यॉरिटी गार्ड, ड्राइवर की भी मदद कर रहे हैं।
Noida: Kushal Pal - a resident of Barola village has waived off the rent of his 50 tenants, requesting them to not leave their residences or go back to their native place amid #CoronavirusLockdown. He also provided packets of flour to all his tenants, his driver & security guard. pic.twitter.com/zUNYhPD7V8— ANI UP (@ANINewsUP) March 30, 2020
Post A Comment:
0 comments: