नई दिल्ली: करोना जागरूकता अभियान के तहत हरियाणा के करनाल ज़िले के गाँव माजरा रोड़ान में एडवोकेट रमेश मैहला ने देश में पहल करते हुए पूरे गाँव में घर घर जाकर गाँव वसियों को करोना COVID-19 से बचाव के बारे में जागरूक किया व साथ ही जहाँ मास्क की कालाबाज़ारी होरही है वही क़रीब 10000 मास्क अपनी नैतिक ज़िम्मेदारी समझते हुए अपनी तरफ़ से गाव वालों को निशुल्क वितरित किए ।
साथ हो सभी से अपील की के अनावश्यक रूप से घरों से बाहर ना निकले , बार बार हाथो को धोते रहे , साफ़ सफ़ाई का ध्यान रखे , लोगों के सम्पर्क में कम से काम जाए ।
Post A Comment:
0 comments: