नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए जारी मतगणना में कुछ नतीजे चौंकाने वाले आ सकते हैं। भाजपा के कपिल मिश्रा, तजिंदर बग्गा, कांग्रेस की अलका लाम्बा जहां पीछे चल रहे हैं वहीं अब केजरीवाल के खास विधायक अमानतुल्ला खान ओखला से अब पीछे चल रहे हैं। अमानतुल्ला खान देश द्रोह के आरोपी शरजील इमाम के साथ मंच पर दिख चुके हैं और कई बार विवादों में रह चुके हैं। ओखला से भाजपा उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।
अमानतुल्ला अगर सीट न बचा पाए तो केजरीवाल को बड़ा झटका लग सकता है। अमानतुल्ला खान के कारनामों के कारण ही केजरीवाल को हनुमान चालीसा पढ़ना पड़ा था। ताजा रुझानों की बात करें तो भाजपा अब AAP 51 सीटों पर आगे है और बीजेपी 19 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि कांग्रेस 00 पर ही है। आम आदमी पार्टी के दफ्तर में लगे रहो केजरीवाल की गूँज सुनाई पड़ रही है। जमकर जश्न जारी है।
Post A Comment:
0 comments: