Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

कातिल कोरमा ने पसारा हरियाणा में पांव, विज ने सभी जिलों में हेल्पलाइन नंबर जारी किया

Corama-In-Haryana
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

चंडीगढ़, 5 फरवरी- हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री  अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में चीन से लौटे अभी तक 136 लोगों में से 3 लोगों को विभिन्न जिलों के अस्पतालों में दाखिल करवाया गया है। इनमे से 2 लोगों का कोरोनावायरस की पुष्टि नही हुई है, जबकि एक व्यक्ति की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।

        स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि चीन से आने वाले 136 लोगों की जांच की गई, जिनमें से 133 लोग स्वस्थ पाए गए हैं और वे अपने घरों में ठीक हैं। इन शेष 3 लोगों में से एक व्यक्ति गुरुग्राम, दूसरा व्यक्ति करनाल तथा तीसरा व्यक्ति हिसार के एक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है। इसके बावजूद सरकार ने सभी जिलों के हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जिन पर कोई भी व्यक्ति इस संबंध में सूचना दे सकता है।

        श्री विज ने बताया कि अंबाला के लिए 0171- 255 6284 व 98130 59 474 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है इसके साथ ही भिवानी के लिए 70 278 47102, चरखी दादरी के लिए 70 150 58 611, फरीदाबाद के लिए 98 181 97232 व 0129 241 563, फतेहाबाद के लिए 01667 297 291, गुरुग्राम के लिए 0124 232 2412 व 99 115 19 296, हिसार के लिए 01662 278 113 व 98 176 57605, झज्जर के लिए 01251 297 221 व 70 278 13 976, जींद के लिए 94 161 39660, कैथल के लिए 98 963 17010, करनाल के लिए 0184 407 6099 व 94 661 24 730, कुरुक्षेत्र के लिए 01744 259 285, नूह के लिए 94160 12195, नारनौल के लिए 94 162 37 358, पंचकूला के लिए 97 7 94 94 6 43, पलवल के लिए 01275 2400 22, पानीपत के लिए 0180 264 025 5 व 108, रेवाड़ी के लिए 94 163 49426, रोहतक के लिए 94 16479 377, सिरसा के लिए 01666 24 11 55, सोनीपत के लिए 0130 22 31 932 व 102 तथा यमुनानगर के लिए 70 278 23 288 व 70279 7 20 89 नंबर जारी किए हैं।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: