Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

हरियाणा के नवाब की मम्मी ने तोडा विश्व रिकार्ड, सरस्वती ने दिया 32 किलो 66 ग्राम दूध 

Saraswati-Haryana-Hisar
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

चंडीगढ़: हरियाणा के कई करोड़पति भैंसे प्रदेश का नाम देश विदेश में रोशन कर रहे हैं। 25 करोड़ का शहंशाह आये दिन सुर्खियों में रहता है तो कैथल का 21 करोड़ का सुल्तान भी मीडिया में छाया रहता है। डेढ़ लाख बच्चों के पिता युवराज ( भैंसा ) की कीमत भी 21 करोड़ पहुँच चुकी है तो नवाब नाम का भैंसे की कीमत करोड़ों में है। नवाब के सीमन से हर माह कई लाख रूपये की कमाई होती है। अब नवाब की मम्मी सरस्वती ने विश्व रिकार्ड बनाया है। हिसार जिले के गांव लितानी के पशुपालक सुखबीर ढांढा की मुर्राह भैंस सरस्वती ने पंजाब के लुधियाना के गांव जगरांव में हुए डेयरी एंड एग्रो एक्सपो में हिस्सा लिया जहाँ उसने पाकिस्तान की भैंस का रिकार्ड तोड़ दिया। 

सरस्वती ने प्रतियोगिता में 32 किलो 66 ग्राम दूध देकर नया विश्व रिकार्ड बनाया। इसके पहले पाकिस्तान की भैंस के नाम ये रिकार्ड था जिसमे 32 किलो 50 ग्राम दूध दिया था। सरस्वती को मेला चैम्पियन के ख़िताब से भी नवाजा गया। सरस्वती की कीमत 51 लाख रूपये है। सरस्वती कई प्रतियोगिताएं में कई इनाम जीत चुकी है। सरस्वती के मालिक सुखबीर का कहना है कि कोई एक करोड़ रूपये भी दे तब भी वो ये भैंस नहीं बेंचेंगे। पहली तस्वीर सरस्वती की है जबकि दूसरी नवाब की। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: