Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

‘विशाल हरियाणा’, भाजपा ने साधा हुड्डा पर निशाना 

Raman-Malik-on-Bhupinder-Hooda
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

गुरुग्राम। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्‌डा ने ‘विशाल हरियाणा’ बनाने की बात कहकर एक बार फिर राजनीति कोगर्मा दिया है। इस पर जहां गृहमंत्री अनिल विज ने आड़े हाथ लिया है। वहीं भाजपा के प्रदेशप्रवक्ता रमन मलिक ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा द्वारा अभी भीजातिवाद किया जा रहा है। मलिक का आरोप है कि हुड्‌डा ने जाट आंदोलन के दौरान भी भूमिकानिभाई थी, जिससे प्रदेश को काफी नुकसान हुआ।यह कोई विशाल हरियाणा की बात नहीं यह समाज के अंदर जहर घोलने की छुपी हुई मंशा है। हरियाणा ने देखा था कि जिस प्रकार से एक जाति विशेष को लेकर एक आंदोलन की रचना हुई और उस आंदोलन के अंदर इनके पूर्व सलाहकार प्रोफेसर वीरेंद्र की वीडियो भी सामने आई थी। हरियाणा को जलाकर अपनी राजनीति सिद्ध करने के इरादे से ही यह पूरा आंदोलन रचा गया था, जिसका परिणाम आज आप देख सकते हो कि जिस प्रकार के रिजल्ट आए उसमें अगर आप उस जातिवाद का चश्मा पहन कर देखें तो आपको नजर आएगा कि कहीं ना कहीं उस जातिवाद ने अपने  विषैले  डंक का असर दिखाया था।  उन्होंने कहा कि प्रदेश को आज भी दीपेंद्र हुड्डा का एक जाति विशेष के खिलाफ बयान याद हैl

पूर्व सीएम हुड्डा को नहीं भूलना चाहिए कि यह प्रदेश संयुक्त पंजाब में से खंड होकर बना था, इसमें सिर्फ उनके हृदय के समीप एक जाति विशेष नहीं बल्कि 35 अन्य बिरादरी अभी हैं। चंडीगढ़ की मांग छोड़ी, पंजाब की कांग्रेस की मदद करने के लिए जैसे एसवाइएल के विषय में हरियाणा की पीठ में खंजर घोपा था और अब हुड्‌डा विशाल हरियाणा की बात करते हैं।
मलिक ने कहा कि उनका मानना है कि यह मात्र एक बयान नहीं बल्कि पश्चिम उत्तर प्रदेश हरियाणा दिल्ली के क्षेत्र में तनाव पैदा करने की एक साजिश हैl
मलिक ने कहा कि मैं हुड्डा साहब को  स्पष्ट रूप से सावधान करता हूं कि इस प्रकार की चाल अगर वह दोबारा चल के हरियाणा को जलाने की कोशिश करेंगे तो इसका खामियाजा उनको भुगतना पड़ेगाl 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: