फरीदाबाद, 14 अक्टूबर। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी राजेश नागर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जीत का आशीर्वाद दिया और लोगों से अपील करते हुए कहा कि सब को मिलकर लोकसभा चुनाव से भी ज्यादा वोटिंग करनी है ताकि उम्मीदवार अधिक से अधिक मतों से जीत कर आएं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पलवल-फरीदाबाद का विकास बहुत तेजी से हो रहा है। उन्होंने तिगांव विधानसभा क्षेत्र के मंझावली पुल पर तेजी से चल रहे काम की चर्चा करते हुए कहा कि यहां से कुण्डली, पलवल, फरीदाबाद, नोएडा, गाजियबाद तक जाने वाले हाईवे का काम भी तेजी से चल रहा है। उसके बनते ही फरीदाबाद की अर्थव्यवस्था में तेजी आ जाएगी और यहां का स्वरूप बदल जाएगा। केन्द्र में मोदी का इंजन और प्रदेश में मनोहर का इंजन लग जाएगा तो डबल इंजन तेजी से विकास करेगा।इस अवसर पर श्री नागर ने तिगांव विधानसभा क्षेत्र से अधिक से अधिक लोगों का रैली में पहुंचने पर धन्यवाद किया।
Post A Comment:
0 comments: