चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए कल मतगणना होगी। दोपहर तक रुझान आने लगेंगे और शाम तक परिणाम आ सकते हैं। कल सुबह तक प्रदेश के 1169 नेता खुद को विधायक मानकर चलेंगे। कल जिन्हे अपने घर की या कुल 100 वोट भी नहीं मिलेगी वो कल सुबह तक खुद को विधायक ही मानेगे और व्हाट्सएप पर ऐसे सैकड़ों ग्रुप ने नेताओं के समर्थकों ने बनाये हैं और ऐसे नेताओं को उनके नाम के आगे MLA लिखकर ग्रुप बनाया गया है। कल शाम आये आज तक के एग्जिट पोल के बाद देश के बड़े सट्टेबाज सिर खुजला रहे हैं। अब समझ नहीं पा रहे हैं कि 60 से 65 पर दांव लगाएं या 71 पर या 40 से 45 पर, पहले की न्यूज़ एजेंसियों के एग्जिट पोल और आज तक के एग्जिट पोल में जमीन आसमान के अंतर से सटोरियों की नींद उड़ी हुई है।
अब सटोरिये इस बात पर सट्टा लगा रहे हैं कि भाजपा का कौन दिग्गज चुनाव हार सकता है। सटोरियों के सूत्रों की बात करें तो भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला की टोहाना में सीट फंसी हुई है । बादली में कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ और नारनौंद में वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, आदमपुर में सोनाली फौगाट, महेंद्रगढ़ में शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा, शाहबाद में राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बेदी और इसराना में परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार की सीट पर कांटे का मुकाबला है। सटोरियों के मुताबिक भाजपा ने इन कई बड़े नेताओं के लिए स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारा था लेकिन कोई खास फायदा नहीं मिला। कुछ भी संभव है।
Post A Comment:
0 comments: