नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनावों के परिणाम कल आएंगे लेकिन अब चुनाव परिणामों से पहले घमसान मचा हुआ है। भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला का दावा है कि हमारी पार्टी 75 से ज्यादा सीटें जीतेगी तो कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का दावा है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। पूर्व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने एक हफ्ते पहले किये ट्वीट को रि-ट्वीट करते हुए लिखा है कि मेरे इस ट्वीट को सेव करना, हरियाणा खट्टर सरकार का घमण्ड तोड़ने जा रहा है।
मेरे एक हफ़्ता पहले वाले इस ट्वीट को दुबारा सेव करना। https://t.co/so6Irk0Jbm— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) October 22, 2019
नई नवेली पार्टी जजपा भी किसी से कम नहीं है और जजपा का दावा है कि हम कम से कम 20 सीटें जीतने जा रहे हैं। जजपा चीफ दुष्यंत चौटाला का कहना है कि जन नायक जनता पार्टी विधानसभा चुनावों में 20 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। हमारी चाबी से ही सत्ता का ताला खुलेगा। छल्ला कोई भी बने। प्रदेश की जनता ने जेजेपी को वोट दिया है। इन चुनावों में पार्टी के प्रत्याशी बड़े मार्जिन से जीत दर्ज करेंगे।
दुष्यंत के चचा अभय चौटाला भी दावा कर रहे हैं कि इनेलो तीन से चार सीटें जीत सकती है। अभय चौटाला का कहना है कि भाजपा 35 से 38 और कांग्रेस 32 से 37 सीटें जीत सकती है। इनेलो तीन से चार सीटों पर जीत दर्ज करेगी। प्रदेश में किसी को भी सत्ता नहीं मिल रही। त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति बन सकती है।
Post A Comment:
0 comments: