फरीदाबाद: कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष कुछ भी कहें लेकिन हरियाणा में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के किलों की दीवारों को ढहाने के लिए भाजपा को अपने बड़े-से बड़े अश्त्र का प्रयोग करना पड़ रहा है। उदाहरण के रूप में आप फरीदाबाद जिले की 6 विधानसभा सीटों को ही ले लें जहां हुड्डा के प्रत्याशी मजबूती से पांव जमाये बैठे हैं और भाजपा कभी मोदी कभी अमित शाह तो कभी राजनाथ सिंह सहित कई स्टार प्रचारकों के सहारे हुड्डा के इन किलों को ढहाने का प्रयास कर रही है। पृथला में रघुवीर सिंह तेवतिया भाजपा को टक्कर दे रहे हैं तो बड़खल में विजय प्रताप सिंह, तिगांव में ललित नागर तो फरीदाबाद में लखन सिंगला भाजपा के पसीने छुड़ा रहे हैं।
एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में नीरज शर्मा बिना किसी स्टार प्रचारक के ही भाजपा पर भारी रहे हैं तो बल्लबगढ़ में भी कांग्रेस मुकाबले में है। हुड्डा ने जिले में सभी सीटों पर मजबूत प्रत्याशी उतारें हैं। भाजपा वाले मोदी-मोदी कर रहे हैं तो 370 का हथियार भी चलाया जा रहा है। कई क्षेत्रों की सड़कें चलने लायक भी नहीं हैं लेकिन भाजपा प्रत्याशी वहाँ भी मोदी-मोदी ही करते हैं ये नहीं कहते कि जल्द ये सड़क बनवा दी जाएगी। वहाँ सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते हैं। वहां सीवर साफ़ करवाने की बात नहीं करते हैं।
Post A Comment:
0 comments: