फरीदाबाद: राजनीति में अगर तजुर्बा हो तो कोई भी नेता बड़े-बड़े कमाल कर सकता है। फरीदाबाद के सेक्टर 28 कार्यालय में आज लोकसभा क्षेत्र के तमाम भाजपा विधायक मीठी वाली मिठाई लेकर पहुँच रहे हैं। क्षेत्र के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को सुबह से ही विधायक और उनके समर्थक मिठाई खिला रहे हैं। जब विधायक मिठाई लेकर पहुँचते हैं तो गुर्जर उन्हें खुद मिठाई खिला उन्हें जीत की बधाई देते हैं। 2019 विधानसभा चुनावों में कृष्ण की धुँआधाड बैटिंग देख अच्छे अच्छे नेता हैरान हैं।
प्रदेश के नतीजे इस बार हैरान करने वाले रहे। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज और बनवाली लाल को छोड़कर खट्टर सरकार के सभी मंत्री चुनाव हार गए। वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु (नारनौंद) से हार गए तो ओपी धनकड़ (बादली) राम बिलास शर्मा (महेंद्रगढ़) कविता जैन (सोनीपत) कृष्ण लाल पंवार (इसराना) मनीष ग्रोवर (रोहतक) करन देव कंबोज (रादौर) से चुनाव हार गए तो हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष सुभाष बराला भी अपनी सीट नहीं बचा पाए। तोहाना में उन्हें जननायक जनता पार्टी के देवेंदर सिंह बबली ने 52,302 वोटों के अंतर से हराया।
ऐसे में गुर्जर ने अपने 7 प्रत्याशियों को चुनाव जितवा दिया। गुर्जर ने इन प्रत्याशियों के लिए प्रचार ही नहीं किया। चुनावी अश्त्र में विपक्षियों पर चलाये और अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए सब कुछ किया और सफलता मिली। यही कारण है कि आज लोकसभा क्षेत्र के विधायक गुर्जर को मीठी वाली मिठाई खिलाने पहुँच रहे हैं और उन्हें थैंक्स बोल उनका आशीर्वाद ले रहे हैं।
हरियाणा विधानसभा चुनावों में फरीदाबाद लोकसभा से विजयी भाजपा के विधायक नरेंद्र गुप्ता जी (फरीदाबाद), दीपक मंगला जी (पलवल) एवं प्रवीण डागर जी (हथीन) के साथ भेंट कर जनता द्वारा दिए गए सेवा कार्य के दायित्व के लिए शुभकामनाएं दी। pic.twitter.com/P9nJFxRjbG— Krishan Pal Gurjar (@KPGBJP) October 25, 2019
Post A Comment:
0 comments: