चंडीगढ़: हरियाणा में संभवतः फिर भाजपा की सरकार बनने जा रही है और सीएम मनोहर लाल को पीएम नरेंद्र मोदी दुबारा मौका देंगे लेकिन इस बार खट्टर की राह आसान नहीं है। विपक्ष मजबूत है। हुड्डा और चौटाला उन्हें घेरने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे और जिन आजाद विधायकों के सहारे हरियाणा में भाजपा सरकार बनाने जा रही है उनके भी नखरे झेलने पड़ेंगे।
भाजपा को पूर्ण बहुमत न मिलने पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने मनोहर लाल पर तंज़ कसा है और एक ट्वीट कर उन्होंने लिखा है कि BJP को लगा है ब्राह्मणों का श्राप, फरसे से कटी BJP की गर्दन। आखिर हरियाणा की जनता ने BJP का खुटा पाड़ ही दिया। नही हुआ 75 पार, क्या अब खट्टर जी जाएंगे हरिद्वार
सभी विजेता विधायकों को बधाई। हरियाणा की जनता के लिए काम करते रहेंगे।
जीवन एक संघर्ष है
BJP को लगा है ब्राह्मणों का श्राप, फरसे से कटी BJP की गर्दन। आखिर हरियाणा की जनता ने BJP का खुटा पाड़ ही दिया। नही हुआ 75 पार, क्या अब खट्टर जी जाएंगे हरिद्वारसभी विजेता विधायकों को बधाई। हरियाणा की जनता के लिए काम करते रहेंगे।जीवन एक संघर्ष है
— नवीन जयहिन्द (@NaveenJaihind) October 24, 2019
Post A Comment:
0 comments: