Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फरीदाबाद में आज चंदर भाटिया सहित 7 नेताओं ने भरा नामांकन 

7 leaders, including Chander Bhatia, filed nomination in Faridabad today
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद: पूर्व विधायक चन्दर भाटिया ने आज बहुत ही सादगीपूर्ण तरीके से एनआईटी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नांमाकन पत्र भरा। नामांकन भरने जाने से पूर्व चन्दर भाटिया ने अपने निवास पर अपने स्व.पिता कुन्दन लाल भाटिया और अपनी माता झांई जी की तस्वीर पर माथा टेका और उनसे आर्शीवाद लिया। इस अवसर पर चन्दर भाटिया ने कहा कि माता-पिता ने हमेशा उन्हें सच्चाई और नेकी की राह पर चलने और लोगों के हितों के लिए काम करने की प्रेरणा दी आज उसी का अनुसरण करते हुए वे एनआईटी विधानसभा क्षेत्र से आजाद उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन भर रहे है ताकि लोगों की भलाई कर सकें।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अतुल कुमार ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2019 के लिए मंगलवार को जिला के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में सात नामांकन-पत्र दाखिल किए गए। बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से दो, पृथला विधानसभा क्षेत्र से एक तथा फरीदाबाद एनआईटी से चार नामांकन-पत्र दाखिल हुए।  
उन्होंने बताया कि बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के धर्मवीर भड़ाना व  कम्युनिस्ट पार्टी से जगराम, पृथला विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के सुरेंद्र सिंह तथा फरीदाबाद एनआईटी से निर्दलीय प्रत्याशी चंद्र भाटिया व हरिराम, बहुजन समाज पार्टी से करामत अली, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी विरेंद्र डंगवाल ने नामांकन पत्र दाखिल किए।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: