कुरुक्षेत्र राकेश शर्मा: जिला कुरूक्षेत्र ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर लूट व डकैती की लगातार वारदाते हो रही थी, जो स्थानिय पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई थी। जिस पर अकंुष लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक कुरूक्षेत्र व उच्च अधिकारियों पर काफी दबाव बना हुआ था। जिस पर पुलिस अधीक्षक कुरूक्षेत्र ने अपराध शाखा 1 व 2 को कडे निर्देष दिये गये कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर इस प्रकार की वारदात करने वालो को शीघ्र अति शीघ्र गिरफतार किया जाए। जिस पर अपराध शाखा-2 ने थाना सदर थानेसर के ईलाका से हथियारो के बल पर ट्रक व 8 लाख रूपये की डकैती करने के चार आरोपी विकास उर्फ विक्की वासी बरोदा, संदीप वासी हथवाला जिला जीन्द, राहुल उर्फ मंगला वासी पोली जिला जीन्द और जितेन्द्र वासी धनाना जिला सोनीपत को गिरफतार करने मे सफलता हासिल की है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक कुरूक्षेत्र श्री मति श्री मति आस्था मोदी ने दी।
इस बारे मे जानकारी देते हुए श्री मति मोदी ने बताया कि दिनंाक 14 अगस्त 2019 को कृष्ण पुत्र राजपाल सिंह वासी सोनीपत ने थाना सदर थानेसर पुलिस को दी अपनी षिकायत मे बताया था कि वह खेती बाडी व लेयर फार्म (मुर्गी फार्म) का काम करता है। दिनांक 13 अगस्त 2019 को समय करीब 7 बजे पर अपने ट्रक न0 डब्लयुबी 11 बी-7386 पर चालक अमित कुमार पुत्र रामकुमार वासी गोहाना व विनोद कुमार पुत्र राज सिंह वासी गोहाना को एक पैकेट मे 8 लाख रुपये लुधियाना पंजाब से सोया लाने के लिये व गाडी का खर्चा 11500 अलग से दिया था। करीब 11 बजे रात को ट्रक के चालक ने उसको फोन पर सुचना दी कि एक सकारपियो गाडी मे सवार 6 नोजवान लडके उम्र 25/26 साल, जिन्होने हथियार के बल पर अपनी स्कारपियो गाडी को ट्रक अडा कर पहले कागज मांगे फिर चालक अमित कुमार व सहचालक विनोद कुमार को सकारपियो मे रोक लिया और ट्रक को उनमे से 2 नौजवान लडके ट्रक को छीन कर खानपुर कोलियां की तरफ ले गए और चालक व सह चालक को शाहबाद बराडा रोड पर उतार कर खेतो की तरफ भगा दिया और कहा कि रुके तो गोली मार देंगे। जिन्होने स्कारपियो गाडी का नम्बर एचआर 11-1000 बताया। जिस पर पुलिस ने रास्ता रोक कर डकैती करने का मामला दर्ज करके जांच एएसआई रविन्द्र कुमार को सौप दी थी।
Post A Comment:
0 comments: