चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस को आईसीयू में देख दिल्ली के बड़े नेता तुरंत हरकत में आ गए और फटाफट कांग्रेस का इलाज शुरू हो गया। कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर की जगह पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा को हरियाणा में कांग्रेस की कमान सौंप दी गई है। इसके साथ ही पार्टी आलाकमान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भी बड़ी राहत देते हुए उन्हें हरियाणा विधानसभा चुनाव में चुनाव अभियान कमेटी का चेयरमैन बनाया है।
आज दोपहर बाद हुड्डा की सोनिया गांधी के साथ बैठक हुई। यह बैठक करीब दो घंटे तक चली। इसके बाद हरियाणा कांग्रेस में बदलाव की चर्चा चल पड़ी। बैठक के बाद हरियाणा प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने ये घोषणा की।
कांग्रेस के इस कदम से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर को बड़ा झटका लगा है । हुड्डा खेमा किसी भी कीमत पर तंवर को हटाना चाहता था और आज कामयाब हुआ । भूपेंद्र सिंह हुड्डा इसके लिए आलाकमान पर काफी समय से दबाव बना रहे थे। उन्होंने इसके लिए बागी तेवर भी दिखाए थे।
Post A Comment:
0 comments: