फरीदाबाद: वार्ड - 1 की भाजपा पार्षद सपना डागर व भाजपा नेता मुकेश डागर ने बल्लभगढ के विधायक पंडित मूलचंद शर्मा द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री मनोहर लाल की रैली में वार्ड - 1 के गाँव झाडसैंतली व सै - 59 के लिए एक स्थायी बारात घर की माँग रखी गई थी । आज उस मांग पर सीएम की मंजूरी मिल गई है जिसके बाद पार्षद सपना डागर व् भाजपा नेता मुकेश डागर ने कहा कि ये क्षेत्र वासियों के लिए स्वतन्त्रता दिवस और क्षेत्र की बहनों के लिए राखी का तोहफा है। अब यहाँ के गरीबों को अपने बच्चो की शादी करने के लिए फ़ार्म हॉउस का सहारा नहीं लेना पडेगा।
पार्षद सपना डागर ने बताया कि इस बारात घर का सीधा लाभ गाँव झाडसैंतली व सै - 59 की ग़रीब जनता व ज़रूरतमंद परिवारों को होगा । उन्होंने वार्ड नंबर 1 गांव झाडसैंतली कि सरदारी व आरडब्ल्यू की टीम ने पंडित मूलचंद शर्मा विधायक बल्लभगढ़ का फूलमाला पहना कर धन्यवाद किया ।
इस मौके पर भाजपा नेता मुकेश डागर ने कहा कि वार्ड नंबर 1 दो दो वर्षों के अंदर दो बारात घरों को मंजूरी मिली जो फरीदाबाद के किसी वार्ड में अब तक नहीं मिली। ये अपने आप में एक रिकार्ड है। उन्होंने अपने 2 साल के कार्यकाल में वार्ड नंबर 1 गांव झाडसैंतली को स्थाई बारात घर मिलने पर गांव झाडसैंतली कि सरदारी व आरडब्ल्यू की टीम ने पंडित मूलचंद शर्मा विधायक बल्लभगढ़ का फूलमाला पहना व पगड़ी पहनाकर कर धन्यवाद किया ।
Post A Comment:
0 comments: