Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

आभूषण कारीगरों का सोना व नगदी लेकर फरार हुआ कारीगर साथी सहित गिरफ्तार

Rohtak-Crime-news
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

हर्षित सैनी: रोहतक, 25  अगस्त। पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा के दिश-निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुए रोहतक पुलिस ने आभुषण कारीगरों का सोना व नगदी लेकर फरार हुए कारिगरों के प्रधान को साथी सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। 
       आरोपियों को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया है। ट्रॉजिट रिमांड पर आरोपियों को रोहतक लाकर अदालत के सम्मुख पेश किया गया। अदालत से आरोपियो को पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। मामले की गहनता से जांच जारी है। 
      थाना शहर रोहतक प्रभारी निरीक्षक सुरेश चन्द ने बताया कि हनीफ अली निवासी जनाय हटपुकुर जिला हुगली (पश्चिम बंगाल) ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह रोहतक में बड़ा बाजार में रहता है तथा रेलवे रोड़ पर करीब 40 साल से आभूषण की पालिश का काम करता है। उन्होंने बताया कि शुभम ज्लैसर्स के उपर किराये पर निसित मांजी नाम का युवक रह रहा था, जो करीब 20/25 सालों से आभुषण बनाने का काम करता था तथा आभुषण कारीगरों का प्रधान भी थी।

     थाना प्रभारी के अनुसार निसित मांजी को आभुषण कारीगर हासिम बंगाली, लालटु, असलम, मिथुन बंगाली व टाप्स बंगाली ने करीब 382 ग्राम सोना आभूषण बनाने के लिए दिया था। इसके अलावा निसित मांजी ने हन्नु बंगाली, मुसाई, प्रभाकर व कालु से करीब 3 लाख 60 हजार रूपये उधार लिए थे। निसित मांजी सोना व नगदी लेकर फरार हो गया है।

     पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्यवाही करते हुए अभियोग संख्या 557/19 अंकित कर जांच शुरू कर दी। मामले की जांच उप.नि. शमशेर द्वारा गहनता से अमल में लाई गई। दौराने जांच आरोपी निसित मांजी को काबू करने के लिए उप.नि. शमशेर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर पश्चिम बंगाल का रवाना किया गया। 
        उप.नि. शमशेर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जोयपुर (हावड़ा) से आरोपी निसित मांजी पुत्र महादेव मांजी निवासी गांव मागोडिया जिला मेदनापुर (पश्चिम बंगाल) को गत 16 अगस्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी से पूछताछ में वारदात में शामिल अन्य आरोपी शेख साहिब दुल पुत्र शेख ईशाक निवासी कोतूलपुर जिला हुगली (पश्चिम बंगाल) को गत 17 अगस्त को गिरफ्तार किया गया। 

           दोनो आरोपियों को स्थानीय अदालत से ट्रॉजिट रिमांड पर हासिल किया गया। गत 22 अगस्त को आरोपियो को अदालत रोहतक में पेश करके 4 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। आरोपियों से करीब 74 ग्राम सोना बरामद हुआ है। अन्य सोने व नगदी की बरामदगी के लिए आरोपियो से पूछताछ जारी है।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: