Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

अफवाह! बल्लबगढ़ से मूलचंद शर्मा की टिकट काट उद्योगमंत्री विपुल गोयल को टिकट दे सकते हैं खट्टर

Minister-Vipul-Goel-Ballabgarh-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद: विधानसभा चुनाव लगभग ढाई महीने बाद हैं लेकिन अब शहर में जहाँ भी देखो वहीं चुनावी चर्चाएं हो रहीं हैं। शहर में एक और बड़ी अफवाह है। कोई जरूरी नहीं कि अफवाह सच साबित हो। अफवाहों में कहा जा रहा है कि बल्लबगढ़ में विधायक मूलचंद शर्मा की टिकट पर कैंची चल सकती है। ऐसे में हरियाणा के उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल को बल्लबगढ़ से मैदान में उतारा जा सकता है। उद्योगमंत्री इस समय फरीदाबाद के विधायक हैं और कहा जा रहा है कि फरीदाबाद से अजय गौड़ या  धनेश अदलक्खा को भाजपा की टिकट मिल सकती है। डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग भी चुनावों की तैयारी कर रहे हैं लेकिन उन्हें शायद ही कहीं से टिकट मिले। फरीदाबाद से अगर विपुल गोयल को बल्लबगढ़ भेजा जाता है तो पहले दावेदार अजय गौड़, दूसरे नंबर पर धनेश अदलक्खा और डिप्टी मेयर गर्ग तीसरे नंबर पर भी नहीं हैं। अधिकतर लोग उन्हें जानते तक नहीं। 

कहा जा रहा है कि बल्लबगढ़ में वैश्य मतदाता ज्यादा हैं और विपुल गोयल की इस समाज पर गहरी पकड़ है क्यू कि वो इसी समाज से हैं और उन्होंने फरीदाबाद विधानसभा में काफी विकास कार्य करवाए हैं और बल्लबगढ़ जायेंगे तो बल्लबगढ़ भी चमका देंगे इसलिए अफवाहें चल रहीं हैं कि भाजपा इधर उधर कर सकती है। बल्लबगढ़ के विधायक शर्मा की रिपोर्ट आरएसएस के सर्वे में निगेटिव बताया जा रहा है। उनके पास टिकट बचाने का एक ही रास्ता है कि उनके रिस्तेदार रामबिलास शर्मा उनकी टिकट किसी भी तरह से बचा लें। अगर रामबिलास शर्मा उनकी टिकट बचा लेते हैं तो विपुल गोयल फरीदाबाद विधानसभा से ही चुनाव लड़ेंगे और अजय गौड़ या अदलक्खा का नंबर नहीं आएगा। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: