फरीदाबाद: दिल्ली और हरियाणा पुलिस ने 200 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुके कुख्यात गैंगेस्टर कौशल को दुबई में दबोच लिया है। सूत्रों की मानें तो फरीदाबाद क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर विमल कुमार और इंस्पेक्टर संदीप मोर का कौशल की गिरफ्तारी में ख़ास योगदान है। सेक्टर 30 अपराध शाखा के प्रभारी इंस्पेक्टर विमल और साइबर सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप मोर हाल में दुबई गए थे और 26 दिनों तक उन्होंने दुबई में कौशल के ठिकानों को खंगाला था और उसके बारे में पूरी जानकारी हासिल करने के बाद हाल में इंस्पेक्टर विमल फरीदाबाद आये थे। बड़े अधिकारियों को उन्होंने पूरी जानकारी दी थी। दुबई में इंस्पेक्टर विमल और इंस्पेक्टर संदीप मोर ने जमकर पसीना बहाया था और कई रात सो भी नहीं पाए थे। फरीदाबाद पुलिस पर सवाल उठाये जा रहे थे लेकिन पुलिस अपना काम कर रही थी और आज उसका नतीजा सामने आ गया।
आपको बता दें कि इसी साल 27 जून में हुई हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी की हत्या में भी कौशल गैंग का नाम आया था। क्राइम ब्रांच की टीम ने इसका खुलासा करते हुए कौशल की पत्नी रोशनी पत्नी कौशल को गिरफ्तार भी किया था। इस मामले में कई और गिरफ्तार किये गए थे।
हरियाणा पुलिस ने कई मामलों में शामिल होने के चलते फरवरी माह में गैंगस्टर कौशल के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराया था। दरअसल, पुलिस की सूचना के अनुसार कौशल दुबई में था, तो हरियाणा पुलिस निरंतर दुबई पुलिस के संपर्क में थी।
Post A Comment:
0 comments: