चंडीगढ़: जम्मू -कश्मीर से धारा 370 और 35A ख़त्म करने से सबसे ज्यादा खुशी हरियाणा सरकार को हुई है क्यू कि लगभग दो महीने के अंदर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और हरियाणा भाजपा को लगने लगा है कि अब बिना जमीन पर उतरे ही मैदान मार लिया जायेगा। ये सत्य भी है। भाजपा को इसका फायदा मिलेगा। भाजपा इस बार 370 को जमकर भुनाएगी। गृह मंत्री अमित शाह कल 16 अगस्त को जींद में रैली को सम्बोधित करने पहुंचेंगे और माना जा रहा है कि इस रैली के साथ ही भारतीय जनता पार्टी हरियाणा में चुनावी बिगुल फूंकने जा रही है।
हरियाणा में होने वाली इस रैली में अमित शाह जम्मू कश्मीर के हालात पर भी बोल सकते हैं। धारा धारा 370 और 35A ख़त्म करने के मामले पर बोल सकते हैं। हरियाणा की बात करें तो सीएम मनोहर लाल अपने हर सम्बोधन में अब धारा 370 और 35A ख़त्म करने का जिक्र करेंगे। आज सोनीपत में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सीएम ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली इसके बाद उन्होंने मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस बार की आज़ादी का पर्व दोगुनी ख़ुशी लेकर आया है। जम्मू -कश्मीर को धारा 370 और 35A से मुक्ति दिलाकर आदरणीय प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने अदम्य साहस का परिचय दिया है। मैं इनका हरियाणा की जनता की तरफ से अभिनन्दन करता हूं। सीएम ने कहा कि जनभावना का सम्मान करते हुए इस अनुछेद को समाप्त किया गया है , जो पिछले 70 साल से कश्मीर और भारत के जुड़ाव को सफल नही होने दे रहा था। स्वर्गीय सरदार पटेल जी के अधूरे सपने को पूरा करके हमारे केन्द्रीय नेतृत्व ने इस पुरानी पीर को हरने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह अपनी बुद्धि और रणकौशल से श्री कृष्ण और अर्जुन की जोड़ी ने महाभारत के युद्ध में विजय हासिल की थी, उसी तरह प्रधानमन्त्री जी एवं गृह मंत्री जी की जोड़ी ने असंभव से दिखने वाले कार्य को सहजता से पूरा किया है। श्रद्धेय श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को सच्ची श्रद्धांजलि अब मिली है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्धाख के केंद्र-शासित प्रदेश बनने से न सिर्फ कानून व्यवस्था की शीघ्र बहाली होगी बल्कि कश्मीरियों के लिए तरक्की और रोजगार के दरवाजे भी खुलेंगे।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों और उनकी विधवाओं की मासिक पेंशन रु 25,000 की है। युद्ध में शहीद सैनिक परिवार के लिए अनुग्रह राशि को बढ़ाकर रु 50 लाख किया गया है। वीरगति को प्राप्त होने वाले शहीदों के परिवारों के आश्रितों को 292 सरकारी नौकरी दी जा चुकी है।
सीएम ने आगे कहा कि आज हरियाणा आर्थिक तरक्की की रफ़्तार पकड़ चुका है। प्रदेश में हर नागरिक को अपना हक लेने के लिए किसी दबंग के दरवाजे नही जाना पड़ता। गरीब और आम आदमी भी तरक्की की राह में शामिल होने का सपना देख रहा है। सरकार का फायदा केवल दबंग लोग ही उठाएंगे इस संस्कृति को हमने खत्म किया है।
उन्होंने कहा कि ‘हरियाणा एक हरियाणवी एक’ तथा ‘सबका साथ सबका विकास’ इस भावना से प्रदेश का नक्शा बदलने का काम किया है। हमने साफ नीयत से काम किया है, इससे सब क्षेत्रों में फर्क नजर आता है। फर्क साफ है क्योंकि हमारी नीयत साफ है हमारी सोच प्रगतिशील है।
मुख्य्मंत्री ने कहा कि हमारी G.D.P की विकास दर 8.5% है जो देश की विकास दर से भी ज्यादा है। हरियाणा निर्यात के मामले में पांचवे स्थान पर आ गया है।'ईज ऑफ़ डूइंग बिजनेस’ की रैंकिंग में हम उत्तर भारत में नंबर एक पर हैं और पूरे भारत में नंबर 3 पर हैं।
Post A Comment:
0 comments: