Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

नूंह से हाथी चाबी लेकर चंडीगढ़ के लिए रवाना हुआ, 45 दिन में बनेगी सरकार- चौटाला

Dushyant-Chautala-JJP
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

अनूप कुमार सैनी हरियाणा अब तक: चंडीगढ़, 25 अगस्त। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जननायक जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने प्रचार अभियान को तेज कर दिया है। हिसार में हुई संयुक्त बैठक में पदाधिकारियों में जोश भरने के बाद जजपा-बसपा गठबंधन के प्रदेश के सभी जिलों के सात दिवसीय दौरे का आज नूंह से विशाल बदलाव रैली करके आगाज किया गया।   
          जजपा-बसपा की नूंह में हुई पहली जिलास्तरीय संयुक्त विशाल रैली में जेजेपी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जजपा-बसपा के गठबंधन की ताकत से प्रदेश में गरीब, किसान और कमेरे वर्ग के हक में एक लहर पैदा हुई है, जिससे भाजपा व कांग्रेस में घबराहट है।

      नई अनाज मंडी में उमड़ी भारी भीड़ से गदगद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भीड़ को देखकर ऐसा प्रतीक हो रहा है कि जैसे नूंह से हाथी चाबी लेकर चंडीगढ़ की ओर रवाना हो चुका हो। जजपा-बसपा के कार्यकर्त्ताओं में जोश भरते हुए दुष्यंत ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मात्र करीब 45 दिन ही बचे हुए हैं। अब इन 45 दिनों में सबको 450 दिन जितनी मेहनत करनी है ताकि प्रदेश में बदलाव लाते हुए 1987 का इतिहास दोहराया जा सके।

               पूर्व सांसद ने भाजपा व कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि प्रदेश बनने के पांच दशक बाद भी आज मेवात सबसे पिछड़ा हुआ है। उन्होंने भाजपा सरकार से सवाल करते हुए पूछा कि प्रदेश सरकार यहां विकास करवा रही है या विनाश। चाहे बात मेवात कैनाल की हो या हजारों ड्राइवरों के लाइसेंस रिन्यू करने की, दोनों ही मामलों में भाजपा सरकार ने मेवात वासियों के साथ धोखा किया है। उन्होंने कहा कि आज प्रत्येक मेवातवासी पीने के पानी को तरस रहा है और युवा अच्छी शिक्षा व रोजगार के लिए।
        दुष्यंत चौटाला ने मेवातवासियों से वादा करते हुए कहा कि प्रदेश में जजपा-बसपा की सरकार बनने पर मेवात जिले का तेजी से विकास कर जिले की तकदीर व तस्वीर बदली जाएगी। उन्होंने कहा कि यहां के युवाओं को रोजगार देने के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी कि सरकारी नौकरियों में मेवात के युवा पीछे न रहें और नौकरियों में उन्हें भी बराबर का हक मिले। 
       वहीं दुष्यंत ने कहा कि हजारों ड्राईवर आज लाइसेंस रिन्यू होने की आस में बैठे हैं, जिसे जेजेपी-बसपा के गठबंधन की सरकार पूरा करेगी। साथ ही उन्होंने 25 सितंबर को महम में ताऊ देवीलाल के सम्मान में होने वाली जेजेपी-बीएसपी की रैली को लेकर सबको न्यौता दिया। 
      इस रैली में जजपा प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने कहा कि आज जो हालात देश-प्रदेश में बने हुए हैं, वो भविष्य के लिए बहुत खतरनाक है इसलिए प्रदेश में बदलाव लाना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि आज न महिला सुरक्षित, न युवाओं को रोजगार तो वहीं किसान, व्यापारी, कर्मचारी समेत तमाम वर्ग भाजपा की वादाखिलाफी से परेशान हैं।
      रैली को संबोधित करते हुए जेजेपी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री हर्ष कुमार ने कहा कि चौधरी देवीलाल छत्तीस बिरादरी के लोगों को एक साथ लेकर चलते थे, अब जजपा-बसपा वही इतिहास दोहराएगी और सरकार आने पर छत्तीस बिरादरी का एक सम्मान विकास करेगी।     
             उन्होंने कहा कि जात-पात के नाम पर आपसी भाईचारे को खराब करने वाले लोगों की परख सबको करनी होगी और किसान, कमेरे को एक साथ आगे बढ़कर भाईचारे खराब करने वालों को करारा जवाब देना होगा।
          बीएसपी के प्रदेश महासचिव एडवोकेट नेतराम ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने सिर्फ नूंह को देश का सबसे पिछड़ा इलाका बनाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा-कांग्रेस ने ही यहां की जनता का मेवात कैनाल के पानी का हक मारा लेकिन अब फिर से ताऊ देवीलाल और बाबा भीमराव अंबेडकर के सपने साकार करने का सही वक्त आ गया है। उनका कहना था कि जजपा-बसपा का गठबंधन आगामी विधानसभा चुनाव में परचम लहराएगा और विकास के मामले में नूंह को आगे लेकर जाएगा।
             रैली के संयोजक और जेजेपी प्रदेश महासचिव तैय्यब हुसैन घासेड़िया ने कहा कि मेवात के बड़े राजनीतिक परिवारों ने हमेशा इस इलाके को ठगा है। उन्होंने कई स्थानीय नेताओं के नाम लेकर कहा कि उनसे पूछा जाना चाहिए कि पीढ़ी दर पीढ़ी मेवात से राजनीतिक ताकत और धन-दौलत लेकर उन्होंने यहां के लिए किया क्या है। 
      घासेड़िया ने कहा कि दुष्यंत चौटाला को युवा, बुजुर्ग, महिला और समाज का हर वर्ग दिल से चाहता है और मेवात जैसे इलाके की सुध जननायक देवीलाल का पड़पौता ही लेगा। उन्होंने लोगों से हाथ जोड़ कर अपील की कि बसपा और जजपा की सरकार बनाने का ये सुअवसर चूके नहीं और गठबंधन के उम्मीदवारों को भारी मतों से जितवाएं।
            इस दौरान अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष हरफूल खान भट्टी, मेवात प्रभारी मोहसिन चौधरी, जिला अध्यक्ष बदरुद्दीन चेयरमैन, पूर्व विधायक रमेश खटक, प्रदेश प्रवक्ता दलबीर धनखड़ व जेजेपी के सभी हलका प्रधान, बीएसपी के लोकसभा प्रभारी महेंद्र जाजोरिया, रघुवीर, धनप्रकाश, सुमित मिर्जापुर, जिलाध्यक्ष चरण सिंह, गोवर्धन, कोमल, अर्जुन सिंह समेत दोनों पार्टियों के कई वरिष्ठ नेता एवं भारी संख्या में कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: