नई दिल्ली: अब तीन बार तलाक बोल अपनी बीवी से पीछा छुड़ाने वालों की खैर नहीं। मुस्लिम महिलाओं से एक साथ तीन तलाक को अपराध करार देने वाला ऐतिहासिक विधेयक राज्यसभा से भी पारित हो गया है। इसके साथ ही इस बिल के कानून बनने का रास्ता साफ हो गया है। राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद यह कानून के तौर पर लागू हो जाएगा।
Historical :Triple Talaq Bill passed in the Rajya Sabha. Big win for all those muslim ladies who fought for their rights!!! #TripleTalaqBill pic.twitter.com/inGWpKDMG1
— Akash Arjun Dahe (@DaheAkash) July 30, 2019
उच्च सदन में मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक के पक्ष में 99 वोट पड़े, जबकि 84 सांसदों ने इसके विरोध में मतदान किया। बीएसपी, पीडीपी, टीआरएस, जेडीयू, एआईएडीएमके और टीडीपी जैसे कई दलों के वोटिंग में हिस्सा न लेने के चलते सरकार को यह बिल पास कराने में आसानी हुई।
आम आदमी पार्टी ने बिल के खिलाफ वोट दिया जिसके बाद दिल्ली के पूर्व मंत्री ने एक ट्वीट किया और पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने लिखा कि आज संसद में आम आदमी पार्टी (AAP) ने #tripletalaqbill के खिलाफ वोट किया
ये दिल्ली की जनता से धोखा हैं, मुस्लिम महिलाओं से धोखा हैं
ये केजरीवाल गैंग की महिला विरोधी चेहरे का सच हैं, केजरीवाल गैंग ने मुल्ला मौलानाओं के आगे घुटने टेक दिए हैं
आज संसद में आम आदमी पार्टी (AAP) ने #tripletalaqbill के खिलाफ वोट कियाये दिल्ली की जनता से धोखा हैं, मुस्लिम महिलाओं से धोखा हैंये केजरीवाल गैंग की महिला विरोधी चेहरे का सच हैं, केजरीवाल गैंग ने मुल्ला मौलानाओं के आगे घुटने टेक दिए हैं— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) July 30, 2019
Post A Comment:
0 comments: