Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

जनता की समस्याएं सरकार तक पहुंचाए मीडिया-ग्रोवर

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

हर्षित सैनी रोहतक, । पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा और मजबूत स्तम्भ माना जाता है और ये पत्रकार ही हैं जो आमजन और सरकार के बीच एक कड़ी की भांति कार्य करते हुए बेहतर संवाद स्थापित करते हैं। यह बात सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहीं। 
     वे आज बाल भवन के नजदीक स्थापित नए मीडिया सेंटर व पुस्कातकालय का उद्घाटन करने के पश्चात पत्रकारों से औपचारिक बातचीत कर रहे थे। उद्घाटन के अवसर पर पहुंचे जिला के समस्त पत्रकारों ने मीडिया सेंटर का निर्माण करने के लिए मंत्री मनीष ग्रोवर तथा उपायुक्त आर एस वर्मा का सामूहिक रूप से आभार जताया।  

     इस मौके पर उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए मंत्री ग्रोवर ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार पत्रकारों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास कर रही है और इसी कड़ी में प्रदेश के इतिहास में पहली बार पत्रकारों के लिए पेंशन योजना लागू की गई है। उन्होंने कहा कि आज बड़े हर्ष का विषय है कि मीडिया कर्मियों की अलग से मीडिया सेंटर स्थापित करने की जो मांग थी, उसे पूरा किया गया है।
      उन्होंने बताया कि रोहतक एक अकेला ऐसा जिला है, जहां जिला के साथ उपमंडल महम में भी अलग से पत्रकार साथियों की सुविधा हेतु मीडिया सेंटर स्थापित किया गया है। मीडिया सेंटर के स्थापित होने से सभी मीडिया कर्मियों को एक स्थान पर बैठकर समाज के हित में ख़बरें जारी करने में सुविधा होगी। 
   उन्होंने उपस्थित सभी पत्रकारों का आह्वान करते हुए कहा कि आज के दौर में लोकतंत्र के इस मजबूत स्तम्भ की जिम्मेदारियां और बढ़ गई है। पत्रकारिता से जुड़े सभी बंधुओं का यह दायित्व बनता है कि वे सकारात्मक पत्रकारिता के साथ जनता की समस्याओं को तो सरकार तक पहुंचाएं और साथ ही सरकार द्वारा जनहित में शुरू की गई योजनाओं को भी अपनी कलम के माध्यम से आमजन तक पहुंचाने का कार्य करें ताकि प्रदेशवासी इन योजनाओं का भरपूर लाभ उठा सकें। 

        इस मौके पर उपायुक्त आर एस वर्मा ने बताया कि इस वातानुकूलित मीडिया सेंटर व निगम के पुस्तकालय को नगर निगम ने करीब 78 लाख रुपए की लागत से तैयार करते हुए आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है ताकि पत्रकारों को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। 
      इसमें कम्प्यूटर सुविधा, इंटरनेट सुविधा, पीने के पानी के लिए आरओ युक्त वाटर कूलर, आधुनिक शौचालय सुविधाएं दी गई हैं। इसके साथ ही इसके बेहतरीन रख रखाव के लिए अलग से एक कर्मचारी की नियुक्ति भी की गई है। मीडिया सेंटर में आने वाले मीडिया कर्मियों के वाहनों हेतु पार्किंग की सुविधा का भी ख्याल रखा गया है। 
          इस अवसर पर उपायुक्त आर एस वर्मा, एसडीएम एवं निगम के संयुक्त आयुक्त राकेश कुमार, डीटीपी केके वार्ष्णेय, डीआईपीआरओ संजीव सैनी, एआईपीआरओ संदीप हुड्डा व अशोक राठी के अलावा विभिन्न समाचार पत्रों तथा इलैक्ट्रेनिक्स मीडिया संस्थानों से जुड़े मीडिया कर्मी मौजूद रहे।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: