चंडीगढ़: हरियाणा में एक अफवाह बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर फ़ैल रही है। कहा जा रहा है कि कांग्रेसी नेता कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं हो सकी है। सिर्फ सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहें हैं। कहा जा रहा है कि चार दिन की छापेमारी के बाद कुलदीप और भव्य बिश्नोई को ईडी के अधिकारी अपने साथ ले गए हैं। सूत्रों द्वारा जानकारी मिल रही है कि ईडी को लोकसभा चुनावों के दौरान करोड़ों के लेनदेन की जानकारी छापेमारी के दौरान मिली है।
आपको बता दें कि हरियाणा के पूर्व सीएम भजनलाल के बेटे और आदमपुर से कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई के आवास, कार शोरूम और दिल्ली स्थित ठिकानों पर तीन दिन भी इनकम टैक्स की रेड पडी थी । विभाग की टीम ने उनके घर की छत पर रखी टंकियों से लेकर पार्क और मेनहोल तक खंगाला था ।
सूत्रों की मानें तो आयकर विभाग को विधायक के दिल्ली में डायमंड कारोबार में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े इनपुट मिले थे। अधिकारियों को इससे संबंधित साक्ष्य विधायक के ठिकानों पर छिपाने की सूचना थी। छापेमारी के दौरान ही अधिकारियों ने भव्य से उन करीबियों के बारे में भी पता किया, जो परिवार के कारोबार में साथ रहे हैं। बताया जा रहा है कि भव्य से 150 से अधिक सवाल-जवाब किए गए थे ।
Post A Comment:
0 comments: