नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 17 जुलाई को कैदियों ने दो सिपाहियों की ह्त्या की थी जिसके बाद यूपी पुलिस और यूपी सरकार को जमकर घेरा जा रहा था लेकिन जानकारी मिल रही है कि पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए कल रात्रि सिपाहियों की ह्त्या करने वाले एक इनामी बदमाश को ठोंक दिया है।
संभल में पुलिस की हत्या कर फरार होने वाले अपराधियों में से पुलिस ने मुठभेड़ में एक आरोपी को इनकाउंटर में मार गिराया। तीन आरोपियों में कमल नाम के आरोपी को अमरोहा में पुलिस ने एनकाउंटर में किया ढेर। @Uppolice@sambalpolice
— Awadh Post (@Awadh_Post) July 21, 2019
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, यूपी पुलिस ने फरार कैदियों में से एक को अमरोहा के आदमपुर के पास हुए एनकाउंटर में मार गिराया है। इस एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी भी जख्मी हुआ है, जिसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि मारे गए अपराधी की पहचान कमल के रूप में हुई है। कमल उन फरार कैदियों में से एक था, जो संभल में पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद भाग गए थे. वहीं, अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Post A Comment:
0 comments: