फरीदाबाद, 28 जुलाई। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण फरीदाबाद की प्रशासक सोनल गोयल ने कहा है कि पौधे रोपित करने के साथ-साथ उनके संरक्षण की जिम्मेदारी भी समझना प्राथमिकता में शामिल होना चाहिए ।श्रीमती गोयल ने रविवार को रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 17 के पदाधिकारियों के साथ मिलकर सेक्टर 17 में पौधारोपण करते हुए यह बात कही।
उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि पौधारोपण अभियान की मुहिम को गतिशील करते हुए फरीदाबाद में हरा भरा बनाने के लिए हर जन अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से भी जल शक्ति अभियान प्रारंभ किया गया है, इस अभियान पर विशेष फोकस रखते हुए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण फरीदाबाद का प्रयास है कि फरीदाबाद को हरा-भरा बनाया जाए। उन्होंने बताया प्राधिकरण ने फरीदाबाद में करीब 25 हजार पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण का लक्ष्य है कि फरीदाबाद की धरा को पूरी तरह से हरा-भरा किया जाए।
Post A Comment:
0 comments: