नई दिल्ली: यूपी में भारी बारिश के कारण दिल्ली एनसीआर में टमाटर के दाम आसमान छूने लगे हैं। दिल्ली की आजाद पुर मंडी में टमाटर 80 रूपये प्रति किलो बिकने लगा है तो फरीदाबाद की डबुआ सब्जी मंडी में भी इसके दाम 60 रूपये से लेकर 80 रूपये प्रति किलो पहुँच गए हैं। कहा जा रहा है की पिछले कई दिनों से उत्तर प्रदेश और बिहार में लगातार हुई भारी बारिश के कारण इन राज्यों में टमाटर की फसलें प्रभावित हुई हैं। ये राज्य दिल्ली के मार्केट में टमाटर की सप्लाई करते हैं और इस वजह से दिल्ली-एनसीआर में भी टमाटर की कीमतें आसमान छूती दिख रही हैं।
महाराष्ट्र के जिन जिलों में टमाटर की अच्छी पैदावार होती थी वहां सूखा पड़ने के कारण वहां से भी टमाटर की आवाक आधी हो गई है जिस कारण देश के कई राज्यों में इसके दाम आसमान छूने लगे हैं। केंद्र सरकार ने इसके दाम नियंत्रित करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। सरकार ने सरकारी कंपनी मदर डेयरी में 40 रूपये प्रति किलो टमाटर बेंचने के आदेश दिए हैं लेकिन सूत्रों की मानें तो अगले महीने तक इसके दाम ऐसे ही बने रहेंगे।
Post A Comment:
0 comments: