नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के सपा सांसद आजम खान की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। एक हफ्ते में ही आजम खान के ऊपर जमीन कब्जाने के 13 मामले दर्ज हो गए हैं और अब आजम खान भू-माफिया घोषित कर दिए गए हैं। आलिया गंज के 26 किसानों ने उन पर जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है जिसके बाद उन पर लगातार मामले दर्ज हो रहे हैं और अब उत्तर प्रदेश की एंटी भू माफिया पोर्टल पर आजम खान का नाम भू माफियाओं की सूची में दर्ज हो चुका है।
आपको बता दें कि ऐसे लोगों को भू माफिया कहते हैं जो दबंगई से किसी की जमीन पर कब्ज़ा करते हैं या किसी अवैध कब्जे को छोड़ने के लिए तैयार नहीं और जिनके खिलाफ केस दर्ज होते हैं। अब आजम खान भी भू माफियाओं की सूची में शामिल हो गए हैं। जौहर विश्वविद्यालय के लिए किसानों की जमीनें कब्जाने के आरोप में फंसे आजम खान को प्रशासन ने भूमाफिया घोषित कर दिया है।
Post A Comment:
0 comments: