Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

CIA-1 की टीम को लूटने के प्रयास में भांजा गैंग के बदमाश हथियारों संग दबोचे गए

Rohtak-Police-Report
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

अनूप कुमार सैनी: रोहतक, 21 जुलाई। रोहतक पुलिस की सीआईए-1 की टीम ने पुलिस अधीक्षक श्री राहुल शर्मा के दिशा-निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुए तीन युवकों अंकित पुत्र अनार सिंह निवासी गांव लगनपुर जिला झज्जर, दिनेश पुत्र प्रीत सिंह निवासी गांव लाड़पुर जिला झज्जर व सुधीर पुत्र जसबीर निवासी गांव लोवा कलां जिला झज्जर हाल नजफगढ़ (दिल्ली) को पुलिस टीम को लूटने के प्रयास में हथियारों सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। 
       अपराध शाखा प्रथम प्रभारी निरीक्षक प्रवीन कुमार ने उपरोक्त खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों के पास से 2 देसी पिस्तौल, 2 जिन्दा कारतूस, 1 खाली खोल, रॉड लोहा व टोर्च बरामद हुई है। आरोपी कुख्यात बदमाश राजू बसौदी व सचिन भांजा के गैंग के सदस्य हैं। उन्होंने बताया कि राजकुमार उर्फ राजू बसौदी रोहतक में दर्ज दो मामलों में वांछित है, जिस पर रोहतक पुलिस द्वारा 50 हजार रूपये का इनाम घोषित है। 
     निरीक्षक प्रवीन कुमार के अनुसार कुख्यात बदमाश सचिन भांजा निवासी दुल्हेड़ा हाल झाड़ोदा कलां इनामी बदमाश है तथा दिल्ली पुलिस व झज्जर पुलिस का वांछित अपराधी है। मामले की गहनता से जांच जारी है। 
        अपराध शाखा प्रथम प्रभारी ने बताया कि गत 20/21 जुलाई की रात को सीआईए-1 की टीम स.उप.नि. धर्मेन्द्र के नेतृत्व में नाइट डोमिनेशन के दौरान रात्रि गस्त में मौजूद थी। सूचना मिली कि तीन युवक सैक्टर-35/36 सनसिटी रोड़ आऊटर बाईपास के पास राहगीरों को लूटने की फिराक में हैं। सीआईए-1 की टीम ने सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचे तो तीन युवकों ने हथियारों से लैस होकर सीआईए-1 की टीम को लूटने का प्रयास किया। 

     उन्होंने कहा कि पुलिस टीम ने तत्परता व सजगता से कार्यवाही करते हुए तीनों युवकों को हथियारों सहित काबू किया। अंकित से एक देसी पिस्तौल, एक खाली खोल व एक जीन्दा कारतूस, दिनेश से एक देसी पिस्तौल व एक जिन्दा कारतूस व सुधीर से एक राड़ लोहा व एक टोर्च बरामद हुई है। युवकों के खिलाफ थाना अर्बन एस्टेट में अभियोग संख्या 296/19 अंकित कर गिरफ्तार किया गया है। 
      निरीक्षक प्रवीन कुमार केे मुताबिक प्रारंभिक जांच में सामने आया कि अंकित उम्र 21 साल 12वीं कक्षा पास है। अंकित गुरुग्राम स्थित एक नामी स्कूल में 8 महीने कंडक्टर की नौकरी कर चुका है। इसके अलावा आरोपी अंकित गुरुग्राम में एक फैक्टरी व सर्वे कंपनी में काम कर चुका है। आरोपी दिनेश उम्र 21 साल 12वीं कक्षा पास है तथा बादली स्थित कॉलेज में बीएससी में दाखिला लिया था लेकिन अपराध जगत में आने के बाद बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी। 

     उन्होंने बताया कि आरोपी अंकित व दिनेश एक साथ कपड़ों की मार्केटिंग कंपनी में भी काम कर चुके है। अंकित व दिनेश कई सालों से अच्छे दोस्त है। गांव दिचाऊ के रहने वाले एक युवक के सहयोग अंकित व दिनेश राजू बसौदी व सचिन भांजा के गैंग में शामिल हुए थे। दोनों आरोपी पैसे कमाने के लिए तथा गैंगस्टर की जिन्दगी जीने के लिए गैंग में शामिल हुए थे। 
        अपराध शाखा प्रथम प्रभारी के अनुसार आरोपी सुधीर उम्र 22 साल 12वीं कक्षा पास है। आरोपी ने करीब 9 साल पहले अपराध जगत में कदम रखा था। आरोपी ने सन् 2010 में बहादुरगढ़ से मोटरसाईकिल चोरी की थी। सन् 2012 में अपने साथी के साथ मिलकर अपने गांव में एक गाड़ी छीनने की वारदात को अंजाम दिया था। 
     उन्होंने बताया कि करीब दो-ढाई साल पहेल सुधीर के पिता का गांव के दो युवकों के साथ झगड़ा हुआ था, जिसमें युवकों ने सुधीर की पिता की पिटाई की थी। उसके बाद सुधीर का परिवार गावं छोड़ कर नजफगढ़ (दिल्ली) रहने लगा था। सुधीर ने गांव जाड़ौदा कलां निवासी काला के सहयोग से राजू बसौदी व सचिन भांजा के गैंग को ज्वाईंन किया है। 
      जांच में सामने आया कि आरोपियों को राजू बसौदी व सचिन भांजा के कहने पर कई लोगों की हत्या की वारदात को अंजाम देना था। बहादुरगढ़ में एक तथा झज्जर मे हत्या की दो वारदातों को अंजाम देना था। वारदातों को अंजाम देने के लिए आरोपियों को आधुनिक हथियारों व वाहनों की जरूरत थी। इसलिए आरोपियों का प्लान था कि रोहतक व आस-पास के इलाके में लूट, डकैती आदि की वारदातों को अंजाम देकर पैसे एकत्रित किए जाए।
        अपराध शाखा प्रथम प्रभारी ने बताया कि प्लान के तहत ही तीनों आरोपी राहगीरों को लूटने क इरादे से खड़े थे जो सीआईए-1 की टीम ने सूचना के आधार पर काबू करने में सफलता प्राप्त की है। 
      जांच में सामने आया कि गांव झाड़ौदा कलां निवासी एक व्यक्ति से सचिन भांजा ने फिरौती मांगी थी। फिरौती न देने पर सचिन भांजा के कहने पर गत 9 जुलाई को दिनेश व अंकित ने झाडौदा कलां में सीआरपीएफ कैंप के पीछे एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया था। जिस संदर्भ में थाना हरिदास नगर में अभियोग संख्या 277/19 अंकित है। उक्त वारदात को अंजाम देने के लिए सचिन भांजा ने दिनेश व अंकित को 30 हजार रूपये दिए थे तथा हथियार उपलब्ध करवाए थे।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: