नई दिल्ली: 17वीं लोकसभा में 233 सांसदों पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और 159 सांसदों पर गंभीर अपराध के मामले 19 सांसदों पर महिलाओं के खिलाफ अपराध जबकि 3 सांसदों पर रेप के केस दर्ज हैं और 10 सांसदों पर अपराध सिद्ध हो चुके हैं और आपराधिक मामले सभी पार्टियों के सांसदों पर दर्ज हैं। यही नहीं देश में अधिकतर राज्यों में 25 फीसदी विधायकों पर भी संगीन अपराध के मामले दर्ज हैं। कोई पार्टी दूध की धुली नहीं है ऐसे में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल का एक बयान से उनकी चौतरफा निंदा हो रही है जो उन्होंने कांग्रेसी नेता विकास चौधरी की हत्या के बाद दिया था। उन्होंने विकास को बुरे चरित्र का बताया था।
अब सीएम मनोहर लाल की एक तस्वीर वाइरल हो रही है जिसमे वो गैंगेस्टर रमेश लोहार के साथ दिख रहे हैं। रोहतक भाजपा की मीटिंग में भी गैंगेस्टर लोहार दिखा था। अब वो सीएम के साथ दिख रहा है और कांग्रेस लगातार मनोहर लाल को घेर रही है। देखें विद्रोही ने क्या लिखा है।
विपक्ष के किसी नेता, कार्यकर्ता पर आपराधिक मामले मे FIR दर्ज हो तो वे पापी, राक्षस?— ved prakash vidrohi (@vpvidrohi) July 1, 2019
यदि रमेश लोहार जैसा अपराधी #हरियाणा CM साथ दिखे, @BJP4Haryana कार्यकारिणी बैठक मे भाग ले तो वह अपराधी पुण्यात्मा, देवदूत?
संघीयो की निराली सोच? @mlkhattar @INCIndia @BJP4India @DeependerSHooda pic.twitter.com/OtbzO0rZVw
Post A Comment:
0 comments: