फरीदाबाद: शहर के कई हिस्सों में आज रिमझिम बारिश हुई तो कई हिस्से अब भी सूखे हैं लेकिन मानसून आ चुका है और फरीदाबाद के आस पास के जिलों में भी बारिश होने के कारण शहर की शाम शिमला जैसे बन गई है। गर्मी छूमंतर हो गई है। आने वाले कुछ दिनों तक मौसम ऐसे ही रहेगा और तेज बारिश भी हो सकती है। आज शाम जिस तरह से आसमान में बादल छाए उसे देख जिले के किसान और विपक्षी नेता बहुत खुश थे। किसानों को लगा कि तेज बारिश होगी और धान की रोपाई हो जाएगी लेकिन तेज बारिश नहीं हुई।
शहर के विपक्षी नेताओं को लगा कि तेज बारिश होगी और वो सत्ताधारियों की पोल खोलेंगे और तालाब बन जाने वाली सड़कों पर पानी में खड़े होकर फोटो खिंचवाएंगे लेकिन उनके भी अरमानों पर पानी फिर गया। जल्द उन्हें मौका मिल सकता है। तीन महीने के अंदर विधानसभा चुनावों हैं और जलभराव का मुद्दा जमकर भुनाया जाएगा। राष्ट्रीय राजधानी में भी कई जगहों पर बारिश हुई है लेकिन ज्यादा तेज नहीं हुई है। यहाँ भी आने वाले एक दो दिनों में जमकर बारिश हो सकती है।
Post A Comment:
0 comments: