नई दिल्ली: दिल्ली में कल पूर्व सीएम शीला दीक्षित का निधन हुआ और दिल्ली कल से ही ग़मगीन है तो आज सुबह दिल्ली के पूर्व भाजपा अध्यक्ष माँगीराम गर्ग ( 83 वर्ष ) का निधन हो गया। मागीराम गर्ग दिल्ली के काफी अच्छे नेता मानें जाते थे और सैकड़ों सामाजिक संगठनों से जुड़े थे।
देश में कहीं भी कोई प्राकृतिक आपदा आती थी तो गर्ग की टीम तुरंत वहां राहत के लिए पहुँचती थी। वो आरएसएस से भी जुड़े थे और संघ के कई दायित्व निभा चुका हैं। वो वजीरपुर के विधायक और दो बार दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष रह चुके हैं। उनके निधन से भाजपा और संघ को बड़ा झटका लगा है।
Post A Comment:
0 comments: