बाबैन राकेश शर्मा, हरियाणा अब तक: भले ही आज देश मंगलयान को मंगल पर भेज रहे है , कम्प्यूटर क्रांति से लेकर मोबाइल युग मे ऊचाइयों को छू रहा हो लेकिन देश मे अब भी आस्था और अंधविश्वास का भ्रम जल्दी से फैल जाता है कुछ ऐसा ही नजारा बाबैन खंड के गांव बीड़ मंगोली के मंदिर में देखने को मिल रहा है जहाँ पर दोपहर में खबर फैली की शिव बाबा की सवारी नंदी दूध पी रहे है फिर क्या था गांव की महिलाओं के साथ साथ युवा भी दूध का गिलास भरकर मंदिर के प्रांगण में पहुंचने लगे कोई नंदी की मूर्ति को गिलास तो कोई चम्मच से दूध पिलाने के लिए लाइन में ही लग गया।
सावन माह के दौरान नंदी को दूध पिलाने की खबर नई नही है लेकिन लोगो को विश्वास था कि नंदी दूध पी रहे है। इसे भगवान के प्रति आस्था कहे या अन्धविश्वाश की कोई पत्थर की मूर्ति कैसे पेय पदार्थ पी सकती है लेकिन श्रदालुओं को भगवान के प्रति आस्था को निकारा भी नही जा सकता।
Post A Comment:
0 comments: