चंडीगढ़, 8 जुलाई - हरियाणा पुलिस की अपराध जांच शाखा ने गोली मारकर हत्या करने की घटना में संलिप्त चार बदमाशों को जिला सोनीपत से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 देशी पिस्तौल, 35 जिंदा कारतूस और एक मैगजीन भी बरामद की है। आरोपी 24 जून को सोनीपत में हुई एक हत्या की घटना में शामिल थे।
पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रोहतक के गांव भालोठ निवासी विक्रम, सातूर जिला दादरी के रविंद्र, जोणती नई दिल्ली के विक्रम उर्फ सोनू और टिकरी कलां नई दिल्ली निवासी साहिल उर्फ गोलू के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में शामिल जिला सोनीपत के चैहान जोशी निवासी अनिल उर्फ काली व अंकित को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। जिन्होंने प्रारंभिक पूछताछ में अपने अपराध की स्वीकृति करते हुए बताया था कि पहले हुई कहा सुनी की रंजिश को लेकर घटना को अंजाम दिया था। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों से दो देसी पिस्तौल भी बरामद किए गए थे।
उक्त आरोपियों के खिलाफ दिल्ली सहित विभिन्न पुलिस थानों में लूट, हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी और बलात्कार के 10 से अधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी विक्रम उर्फ सोनू एक शातिर किस्म का अपराधी है जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है। वह दिल्ली पुलिस द्वारा भी वांछित था।
इस संबंध में 24 जून को पीडि़त की मां द्वारा राकेश की हत्या की शिकायत पर राई पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था।
Post A Comment:
0 comments: