Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

विकास चौधरी के मर्डर के बाद कौशल गैंग के नाम से कांप रहा है फरीदाबाद, व्यापारी से लिए 10 लाख

Faridabad-Crime-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद: कांग्रेसी नेता विकास चौधरी की ह्त्या के बाद अचानक कौशल गैंग का नाम सुर्ख़ियों में आया था और तब से इस गैंग की फरीदाबाद में दहशत है और हाल में हमने लिखा था कि कोई नकली कौशल भी किसी से कोई फिरौती मांग ले तो उसे फिरौती दे दी जाएगी। अब शहर में अफवाह है कि एक व्यापारी से एक करोड़ की फिरौती माँगी गई और व्यापारी ने 10 लाख रूपये दे भी दिए। अफवाह है कि ये कौशल गैंग के कारनामें हैं लेकिन इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है। 

कहा जा रहा है कि गुरुवार रात को फरीदाबाद के एक व्यापारी  का अपहरण कर उससे एक करोड़ रूपये की मांग की गई। मामला सेक्टर 11 का बताया जा रहा है   व्यापारी मिंटू  है जो कबाड़ी का व्यवसाय करता है।  बीती रात कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया।  अपहरण के बाद उसे किसी अज्ञात स्थान पर ले जाया गया और वहां मारपीट करते हुए उससे एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई।  बताया गया है कि बाद में मिंटू गंभीर के फोन से उनके घर वालों से संपर्क साधा गया और तत्काल 10 लाख रुपए डीएवी स्कूल तीन नंबर   के पास मंगाए गए।  हेमंत गंभीर का एक कर्मचारी यह रकम लेकर वहां पहुंचा । यह रकम मिलने के बाद मिंटू गंभीर को अपहरणकर्ताओं ने   गुरूग्राम फरीदाबाद  रोड पर  गांव  मागर क्षेत्र के आसपास रिहा कर दिया और चेतावनी दी कि पुलिस को कुछ न बताया जाये। 

इस मामले में कितनी सच्चाई है जल्द पुलिस कोई खुलासा कर सकती है लेकिन हो वही रहा हैं जो विकास चौधरी के मर्डर के बाद सोंचा जा रहा था। एक हफ्ते तक लगातार कौशल गैंग का नाम मीडिया में छाया रहा जिसके बाद उसे और ख्याति प्राप्त हो गई और अब उसके नाम की शहर में दहशत है। कोई अन्य बदमाश भी उसके नाम का फायदा उठा सकता है। शहर के व्यापारी कौशल गैंग के नाम से कांप रहे हैं। पुलिस क्या कदम उठाएगी वक्त ही बताएगा। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: