फरीदाबाद: डेढ़ महीने के अंदर हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए आचार संहिता लग जाएगी और 15 अक्टूबर के आस पास विधानसभा चुनाव होंगे। फरीदाबाद जिले की 6 विधानसभा सीटों की बात करें तो अब यहाँ मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच शायद ही हो। 4 महीने पहले तक यहाँ कांग्रेस को मजबूत बताया जा रहा था और उस समय कांग्रेस की टिकट का दावेदार पूर्व मुख्य संसदीय सचिव और दो बार बल्लबगढ़ की विधायक रह चुकीं कुमारी शारदा राठौर को बताया जा रहा था लेकिन लोकसभा चुनावों के बाद शारदा राठौर ने न जाने क्यू चुप्पी साध ली और मनोज अग्रवाल को कांग्रेस की टिकट का दावेदार बताया जाने लगा जो 10 करोड़ की जीएसटी चोरी के आरोप में कई हफ्ते जेल में रहे और उनकी मुसीबतें यहीं ख़त्म नहीं हुई। जेल से आने के बाद उन्हें किसी बदमाश की धमकी मिली और उनके मुताबिक उन्हें चार बार धमकी मिली जिसके बाद फरीदाबाद पुलिस ने उन्हें सुरक्षा मुहैया करवाई और उन्हें दो गनमैन मिले। अब वो अपनी जान बचाने पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। चुनावों पर उनकी खास गतिविधियां नहीं देखने को मिल रहीं हैं।
बल्लबगढ़ की राजनीति में अचानक आये बदलाव से पार्षद दीपक चौधरी को फायदा मिल रहा है। वर्तमान समय में दीपक बल्लबगढ़ में नंबर दो के नेता कहे जा रहे हैं। अगर कल विधानसभा चुनाव हों और दीपक आजाद भी लड़ें तो वो भाजपा को कड़ी टक्कर देंगे । सूत्रों की मानें तो बल्लबगढ़ के लगभग चार पार्षद दीपक का साथ देंगे और अगर मूलचंद शर्मा को फिर भाजपा की टिकट मिली तो दीपक उन्हें उसी तरह मात देंगे जैसे उनके एक खास लाला जी को नगर निगम चुनावों में दे चुके हैं । सूत्रों की मानें तो दीपक कई बड़े खुलासे आने वाले दिनों में करेंगे जिसमे एक पार्क में बड़ा घोटाला, विधायक के फार्म हॉउस में बिजली चोरी और बल्लबगढ़ में कई जगह अवैध कब्जे और? फिर कभी
Post A Comment:
0 comments: