नई दिल्ली: एक महिला को किसी पुरुष के बारे में अंदर की बातें तभी पता होती हैं जब कोई पुरुष उसका दोस्त रहा हो या उसका पति हो या वो महिला वैश्यावृति का धंधा कर रही हो या कर चुकी हो और वो पुरुष उस धंधेवाली के साथ हम बिस्तर हो चुका हो। ये बात सच है लेकिन ये कड़वा सच हम फिर भी नहीं सामने ला रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों का ऐसा कहना है। आपको बता दें कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी की विधायिका अलका लाम्बा के एक ट्वीट पर लोग ऐसा लिख रहे हैं।
विधायिका अलका लाम्बा ने एक ट्वीट किया है और उन्होंने किसी के बारे में लिखा है कि +91 99115 88225 अबे तू जो भी है, हिम्मत हो तो सामने आकर बात कर, नपुंसक-घटिया नीच आदमी- खुली चुनोती, ट्वीट में उन्होंने उस व्यक्ति का नंबर भी लिखा है जिसे देख लगता है कि इस व्यक्ति ने उनके बारे में कुछ बोला या लिखा होगा तभी विधायिका इतनी आक्रामक हुई हैं। हो सकता है मैडम ने गुस्से में ऐसा ट्वीट किया हो लेकिन मैडम विधायक हैं। ऐसे टपोरी टाइप ट्वीट किसी विधायक को?
उनके ट्वीट पर लोग कई तरह के कमेंट्स लिख रहे हैं। कुछ कमेंट्स उनके ट्वीट के नीचे जरूर पढ़ें
वाह भौजी वाह! इन आपियो के सामने तो विज्ञान भी फेल हैं। आवाज सुनते ही पहचान लिया कि सामने वाला नपुंसक है।इनकी यही विशेषता राशनकार्ड बनाने में बहुत उपयोगी है 😆@LambaAlka सस्ती लोकप्रियता छोड़ो और राशनकार्ड बनवाओ एवं HD सीडी बनवाना @HardikPatel_ से
— ललित राजपूत #HinduCharter (@LalitRajput_) July 26, 2019
अलकाजीआपने घटिया कहा वो तो सम्मानित शब्दहै Sper-Parliamentary हुआपुरुष है ये तो पता चल गयालेकिन नपुंसक ये कैसे पता चल गयाखैर वो तो बता रहा कि AAPका पुरानाआदमी ही हैइसलिए आप जान गई
— Nawal kishore Kishor (@nawalkishorki1) July 26, 2019
बाकी सब तो ठीक है पर नपुसंकता की जांच कैसी की मैडम..???— जितेंद्र सिंह जीतू (@JeetusolankiRSS) July 26, 2019
आदमी घटिया या नीच हो यह उसके आचरण से पता लग जाता है पर ये मेडम उसे नपुंसक बोल रही यो इनके पास प्रमाण भी होगा!! बड़े नेता हें युहीं जुठ तो नही बोलेंगे😜😜😂😂— Tulsiram paliwal (@tpaliwal860) July 26, 2019
हल्का लाम्बा जी आप एक विधायक होकर अबे तु, नपुंसक-घटिया जैसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए । इससे लगता है कि आप काफी घटिया महिला हैं 😂😁😝— 🚩 Shashi Kant Shahi 🚩 मैं हिन्दू हूं 🚩 (@ShashiK87756244) July 26, 2019
Post A Comment:
0 comments: