चंडीगढ़: प्रचंड गर्मी के कारण दिल्ली के बाद अब हरियाणा सरकार ने भी प्रदेश के निजी और सरकारी स्कूल 7 जुलाई तक बंद रखने के आदेश दिए हैं। अब सभी स्कूल 8 जुलाई को खुलेंगे। सीएमओ पेज पर एक ट्वीट कर ये जानकारी दी गई है।
To provide relief to children from extremely hot weather conditions, Haryana Govt. will extend school holidays in all Government & Private schools by a week. Therefore schools will remain closed till July 7, 2019 & will reopen on July 8, 2019.— CMO Haryana (@cmohry) June 30, 2019
वर्तमान में हरियाणा के कई जिलों में तापमान 42 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच रहा है और प्रदेश के कई जिलों में लू चल रही है। इस बार उत्तर भारत में मानसून आने में देरी हो सकती है और सामान्य से कम बारिश के अनुमान हैं। हाल में मौसम विभाग ने बारिश की आशंका जाहिर की थी लेकिन बादल आये और बिन बरसे चले गए। 5 जुलाई के बाद फिर कई दिनों तक बारिश की चेतावनी दी गई है और इन दिनों तापमान काफी लुढ़क सकता है।
Post A Comment:
0 comments: