नई दिल्ली: हरियाणा के एक बड़े शहर से करोड़ों रूपये दुबई जा रहे हैं और सूत्रों की मानें तो विश्व कप क्रिकेट में लग रहे हैं और सट्टा माफिया दुबई में बैठे हैं। मोटा माल उन्ही के पास जाता है। सट्टा एक तरीके का आधुनिक जुआ है और जुए में खेलने वालों की अधिकतर हार ही होती है। हारने वाले घर, जमीन जायदाद बेंचने लगते हैं और कुछ तो गलत काम कर पैसे की भरपाई करना चाहते हैं। कई रंगदारी मांगने लगते हैं तो कई और तरीके के गलत काम करने लगते हैं।
हरियाणा के फरीदाबाद जिले में 27 जून को कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी की हत्या की गई और इस हत्याकांड का खुलासा पुलिस बहुत जल्द कर सकती है लेकिन सूत्रों की मानें तो इस मर्डर केस में सट्टे का ही नाम आ रहा है। सूत्रों की मानें तो गुरुग्राम के कौशल गैंग ने क्रिकेट में सट्टा लगाने के लिए कांग्रेसी नेता विकास चौधरी एक करोड़ रूपये मांगे थे। विकास ने ये पैसे देने से मना कर दिया जिसके बाद कौशल गैंग के 50 हजार के इनामी बदमाश से विकास चौधरी की हत्या करवा दी। सूत्रों की मानें तो कौशल गैंग के फरीदाबाद के कुछ और लोगों से करोड़ों की रंगदारी माँगी थी और कुछ लोगों ने उसे पैसे दे भी दिए थे लेकिन कुछ ने नहीं दिए और कहा जा रहा है कि विकास ने उन लोगों को कहा कि कौशल गैंग को रंगदारी न दें जिससे कौशल गैंग ने विकास को सबक सिखाने की ठान ली और उनकी हत्या करवा दी ताकि फरीदाबाद में उनके नाम की दहशत फ़ैल जाये।
सट्टेबाजी की बात करें तो हरियाणा के कई बड़े शहरों में जमकर सट्टेबाजी चल रही है। गलत लोग ही नहीं स्कूल के छात्र में सट्टेबाजों के जाल में फंस रहे हैं। छात्रों के परिजन अपने खून पसीने की कमाई कालेज के फीस के लिए देते हैं लेकिन कुछ छात्र पहले सट्टेबाजों के पास पहुँच जाते हैं और लालच में आकर अपने अविभावकों के खून पसीने की कमाई सट्टेबाजों को दे देते हैं।
Post A Comment:
0 comments: