नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने देश के जिन बड़े घरानों से सत्ता छीन ली है उन्हें शायद बहुत दुःख हो रहा होगा तभी उनमे से कई नेता भाजपा नेताओं के बारे में बहुत कुछ बोलते हैं। बिहार का लालू परिवार हो या हरियाणा का चौटाला परिवार, इस परिवार के कई नेताओं के समय-समय पर ऐसे बयान आते हैं जिन्हे देख लगता है कि सत्ता जाने के बाद इन नेताओं के पास बोलने के अलांवा कुछ नहीं बचा है।
हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला हाल में तिहाड़ जेल से पेरोल पर बाहर आये हैं। अब उनका एक वीडियो वाइरल हो रहा है जिसमे वो वर्तमान मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बारे में कुछ ऐसी बात बोल रहे हैं जो भाजपा नेताओं को अच्छी नहीं लग रही है। चौटाला ने चौटाला ने मुख्यमंत्री खट्टर की तुलना नकारा जानवरों से की और मुख्यमंत्री खट्टर को नकारा और नालायक कहा जिसके बाद सीएम खट्टर ने लिखा है कि ओम प्रकाश चौटाला जी आपकी इसी अमर्यादित भाषा की वजह से जनता ने आपको सबक सिखाया है। आप मर्यादा तोड़ सकते हैं लेकिन मेरी शिक्षा ऐसी नहीं है। भगवान से यही प्रार्थना करूँगा कि वे आपको सद्बुद्धि दें और आपकी उम्र लंबी करें। भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला ने लिखा है कि इनेलो ने लोकलाज को छोड़ा, जनता ने इनेलो को छोड़ दिया देखें वीडियो
#BigNews #Sirsa : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने मुख्यमंत्री खट्टर की तुलना नकारा जानवरों से की,— ONE HARYANA (@OneHaryanaOffcl) May 31, 2019
चौटाला ने मुख्यमंत्री खट्टर को कहा नकारा और नालायक। pic.twitter.com/Ro0cG5gpxP
Post A Comment:
0 comments: