Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

जलमार्गों और जलाशयों की रिमॉडलिंग और पुलों के पुनर्निर्माण के लिए खट्टर ने दिए 11.92 करोड़ रुपये

Haryana-Govt-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

चंडीगढ़, 24 जून- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश में जलमार्गों और जलाशयों की रिमॉडलिंग के साथ-साथ पुलों के पुनर्निर्माण के लिए 11.92 करोड़ रुपये से अधिक  राशि की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। 
सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के एक प्रवक्ता आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि 2.53 करोड़ की राशि चौ० बंसी लाल नहर के आर.डी. 39335-आर पर आर.डी. 0-14150 ऑफ टेकिंग तक नकटा माइनर की रिमॉडलिंग पर, जबकि 1.67 करोड़ रुपये से अधिक की राशि इन्द्री एस्केप के आर.डी. 40000 पर वी.आर. ब्रिज के पुनर्निर्माण पर खर्च की जाएगी। 

उन्होंने बताया कि 1.64 करोड़ रुपये से अधिक की राशि गुरुग्राम नहर के आर.डी. 39800 पर ब्रिज के पुनर्निर्माण पर, 1.59 करोड़ रुपये से अधिक की राशि कैथल ड्रेन के आर.डी. 36078 पर ब्रिज के पुनर्निर्माण पर, 97.76 लाख रुपये की राशि कासनी माइनर के आर.डी.12700-एल के निकट गांव नीलोखेड़ी में जलाशयों के पुनर्निर्माण पर, जबकि 99-99 लाख रुपये की राशि लोहारू कैनाल के आर.डी. 56900 तथा आर.डी. 84900 पर वीआर ब्रिज के पुनर्निर्माण पर खर्च की जाएगी। इसी प्रकार, 80.49 लाख रुपये की राशि गौंची मेन ड्रेन (गांव दुधोला को धातिर से जोडऩे वाली) के आर.डी. 176000 पर ब्रिज के पुनर्निर्माण और 73.64 लाख रुपये की राशि नाबार्ड ग्रामीण अवसंरचना विकास निधि के तहत बारूवाली डिस्टी. की आउटलेट आर.डी. 30500-एल पर जलमार्ग की रिमॉडलिंग हेतु खर्च की जाएगी। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: