फरीदाबाद: वर्तमान समय में देश के कई भिखारियों के पास से करोड़ों रूपये बरामद होते हैं। ये भिखारी ये पैसे भीख मांग कर इकठ्ठा करते हैं। सुदामा को जो लोग भिखारी कहते हैं वो लोग गलत हैं। सुदामा भिखारी नहीं थे। गरीब थे और इस दुनिया में भगवान् किसी को गरीबी न दे। गरीबी मानव जीवन के लिए अत्यंत दुखदाई होती है। ये कहना है पंडित गीता राम शास्त्री का जिहोने शहर के डबुआ गाजीपुर रोड स्थित प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल के उद्घाटन से पहले वहां चल रही श्रीमद भागवत कथा में पहुंचे सैकड़ों लोगों को प्रसाद रूपी प्रवचन देते हुए व्यक्त किये। कथा का आज अंतिम दिन था और कल स्कूल का उद्घाटन होगा। आज की कथा में रुक्मणी विवाद का वर्णन किया गया और इस दौरान प्रस्तुत किए गए भजनों के दौरान श्रद्धालु अपने आप को रोक नहीं पाए और जमकर नाचे। युवा समाजसेवी प्रदीप राणा आज के मुख्य अतिथि थे और उन्होंने भजनों पर जमकर ठुमके लगाए। वीडियो, खबर जारी है।
कथा व्यास पंकज गीता राम शास्त्री ने कहा कि रुक्मणि भगवान की माया के समान थीं, रुक्मणि ने मन ही मन यह निश्चित कर लिया था कि भगवान श्री कृष्ण ही मेरे लिए योग्य पति हैं लेकिन रुक्मिणी का भाई रूकमी श्रीकृष्ण से द्वेष रखता था इससे उसने उस विवाह को रोक कर, शिशुपाल को रुक्मिणी का पति बनाने का निश्चय किया, इससे रुक्मिणी को दुःख हुआ। उन्होंने अपने एक विश्वासपात्र को भगवान श्री कृष्ण के पास भेजा साथ ही अपने आने का प्रयोजन बताया। इसके बाद श्री कृष्ण जी विदर्भ जा पहुंचे। उधर रुक्मणी का शिशुपाल के साथ विवाह की तैयारी हो रही थी। परंतु उनकी प्रार्थना का असर हुआ और श्री कृष्ण का विवाह रुक्मणी के साथ हुआ। कथा सुनने आए सैकड़ों श्रद्धालुओं भगवान श्री कृष्ण व रुक्मणी जी की झांकी के दर्शन किये कथा में सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ रही।
प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल की डायरेक्टर आशा शेखावत ने बताया कि कल इस स्कूल के उद्घाटन के समय शहर के हजारों लोग मौजूद रहेंगे। इस मौके पर रोहताश सिंह शेखावत ने बताया कि पूरे देश के इंटरनेशनल स्कूलों से कुछ हटकर होगा ये स्कूल और कल कई घोषणाएं होंगी।
Post A Comment:
0 comments: