नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों के कारण पूरे देश में आचार संहिता लागू है जिस कारण लोग औजार या अन्य कोई हथियार लेकर नहीं चल सकते लेकिन जिसे किसी की कुटाई-पिटाई करना होता है वो साधन खोज ही लेते हैं। एक खबर गुजरात के अहमदाबाद से आ रही है जहाँ कांग्रेसी नेता हार्दिक पटेल की जनसभा में पहुंचे नेताओं ने कुर्सियों को ही हथियार बना लिया है। और जनसभा में लात-घूंसों के अलांवा कुर्सियां भी चलीं।
हाल में हार्दिक पटेल को एक व्यक्ति ने थप्पड़ मारा था तो उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया था अब फिर उन्होंने भाजपा पर ही आरोप लगाया है। हार्दिक ने लिखा है कि अहमदाबाद पूर्व लोकसभा क्षेत्र में जनता को संबोधित किया। कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने के लिए भाजपा ने सभी प्रयास किए हैं लेकिन जनता ने देशभक्त कांग्रेस पार्टी पर हर वक़्त भरोसा किया हैं।कांग्रेस पार्टी के एक एक कार्यकर्ता ने सभी भारतीय के लिए अपना सब कुछ न्योछावर किया हैं।
सोशल मीडिया पर मजेदार प्रतिक्रियाएं भी आ रहीं हैं। लोगों का कहना है कि चुनाव आयोग को कुर्सियों पर भी बैन लगाना चाहिए क्यू कि नेता अब कुर्सियों को हथियार बना रहे हैं।
जंहा जाता है दंगा फसाद जरूर होता है इसको चुनाव में भाग लेने का अधिकार भी नहीं देना चाहिए था, जब पुरे देश में चुनाव है उस हालात में ऐसे लोगो का जमानत को भी ख़ारिज कर देना चाहिए!!— Chowkidar Shatrughan Kushwaha (@SPKushwahahero) April 20, 2019


Post A Comment:
0 comments: